नवरात्र को लेकर बाजार में इक्का-दुक्का कंपनियों को छोड़कर किसी ने भी नया मॉडल लॉन्च नहीं किया है। मार्च-अप्रैल में जो वाहन आए थे उन्हें ही बाजार में नए कलेवर के साथ उतारा गया है। दो पहिया एवं चार पहिया में विभिन्न कंपनियों के करीब 125 से अधिक मॉडल, वेरियंट बाजार में मौजूद कराए गए हैं।