28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल पर Reel देख रही थी मां…अचानक एस्केलेटर में फंसा 4 साल के बेटे का पैर

MP News: रेलवे के इंजीनियर बच्चे के पैर को करीब 45 मिनट बाद लोहे की रॉड की मदद से निकालने में सफल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: एमपी के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मां की एक चूक से बेटे की जान पर बन आई। यहां शहडोल जाने के लिए रात के समय प्लेटफार्म पर अमरकंटक एक्सप्रेस का इंतजार करती महिला माया बंसल मोबाइल में रील देखने में कुछ ऐसा खो गईं कि उन्हें अपने चार साल के बेटे का ख्याल ही न रहा। खेलते-खेलते बच्चे का पैर स्टेशन की स्वचलित सीढ़ियां (एस्केलेटर) पर फंस गया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य यात्रियों की सक्रियता से समय रहते ही एस्केलेटर बंद करा दिया गया। घटना में घायल बच्चे को रेलवे प्रबंधन ने एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

45 मिनट तक दर्द से कराहता रहा बच्चा

रेलवे के इंजीनियर बच्चे के पैर को करीब 45 मिनट बाद लोहे की रॉड की मदद से निकालने में सफल हुए। इस बीच असहनीय दर्द में कराहता बच्चा मदद के लिए बिलखता रहा। उसका पैर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। वहीं प्रबंधन ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। इसमें एस्केलेटर की सुरक्षा परखी जाएगी।

रेलवे उठा रहा खर्चा

घटना की सूचना मिलते ही सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा और आरपीएफ प्रभारी सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे। घायल बच्चे को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अब स्थिर है। रेलवे प्रशासन इलाज का पूरा खर्च उठा रहा है। यह घटना सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों की निगरानी और सतर्कता की जरूरत को उजागर करती है।