500 crore hawala case, boy suicide, katni people protest, ips gaurav tiwari, stop transfer, comment on whatsapp after transfer
जबलपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश में500 करोड़ केहवाला कारोबार का पर्दाफाश करने वालेकटनी केएसपी गौरव तिवारी के समर्थन में सैकड़ों लोग सड़कों पर हैं। तकरीबन 5 हजार से ज्यादा लोगों ने एसपी के ट्रांसफर के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकार नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोग गाँवों से भी पहुंचे हैं। कटनी का बाजार भी एसपी के समर्थन में मंगलवार सुबह से ही बंद रहा। एक प्रदर्शनकारी ने तबादला वापस न लेने पर आत्मदाह की धमकी भी दी है। मंंगल नगर निवासी शिवराम ठाकुर ने जनसुनवाई में एसपी के ट्रांसफर को कैंसिल करने की बात कही है। ट्रांसफर न रोके जाने पर उसने आत्मदाह करने की बात लिखकर दी है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ विभिन्न राजनैतिक संगठनों, समाजसेवी संगठनों, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों व महिला संगठन मंगलवार को सड़क पर उतर गए। महिलाओं ने एसपी के समर्थन में सरकार के नाम पत्र भी लिखे हैं।
कांग्रेस से बहोरीबंद विधायक सौरभ सिंह ने हवाला कांड में राज्यमंत्री संजय पाठक से इस्तीफे तक की मांग की है और कहा है कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी तबादले पर सवाल खड़े किये हैं।
कटनी एसपी के तबादले पर डीजीप़ी ने सफाई देते हुए कहा कि तबादले का राजनैतिक कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि ये एक रूटीन प्रक्रिया है।
हवाला की फाइल मंगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बड़ा मामला था, इसलिए सुपरविजन के लिए तथ्य मंगवाए गये थे। इतना ही नहीं
कटनी में विरोध प्रदर्शन पर डीजीपी का कहना है- ख़ुशी है कि पुलिस के बारे में समाज सकारात्मक सोच रखता है। पुलिस के काम को समाज एप्रिसियेट करता है, इससे बेहतर और क्या होगा।
एसपी गौरव तिवारी एक्सिस बैंक में देश के सबसे बड़े 500 करोड़ के हवाला घोटाला कांड के जांच अधिकारी भी थे। ऐसे में जब इस घोटाले की जांच कर असलियत सामने आ रही थी, ठीक उसी दौरान आईपीएस तिवारी का तबादला किए जाने का फैसला लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
गौरव तिवारी वही अधिकारी हैं जिन्होंने बालाघाट में लकड़ी माफिया के खिलाफ जंग छेड़ी दी थी जिसमे तत्कालीन कलेक्टर वी किरण गोपाल का नाम का भी खुलासा हुआ था। साथ ही भोपाल से आई एक आईजी स्तर की सिफारिश को वायरल करने के चलते आईजी को पद से हटना पड़ा था। आईपीएस गौरव तिवारी एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार छवि के माने जाते हैं।
कटनी के सुभाष चौक पर करीब 5 हजार से ज्यादा लोग इकठ्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस की कोई व्यवस्था यहाँ नजर नहीं आ रही है। गौरतलब है कि लोग एसपी के ट्रांसफर का विरोध कर रहे हैं।
समर्थकों में एसपी के समर्थन को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। एक समर्थक एसपी जैसी वेशभूषा बनाकर साइकिल में पहुंचा है, जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इतना ही नहीं इस प्रदर्शन को सोशल मीडिया पर भी अच्छी-खासी प्रतिक्रिया मिल रही है। फेसबुक और वाट्सएप ग्रुप्स में भी लोगों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है।
लोगों ने बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली सरकार बताया है। एसपी के समर्थकों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को चेताया है कि यदि बुधवार तक ट्रांसफर रद्द नहीं किया गया तो इसके विरोध में समूचा कटनी आगे भी बंद रखा जाएगा।
कटनी के चर्चित 500 करोड़ रुपए के हवाला कांड के जांच अधिकारी एसपी गौरव तिवारी का तबादला कर दिया गया है। इस पूरे मामले में कैबिनेट मंत्री संजय पाठक का नाम भी उछला है। एसपी के तबादले के बाद अब लोग सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एसपी का ट्रांसफर राजनीतिक दबाव में किया गया है।