24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिन से लापता है हवाला केस का सरकारी गवाह, पुलिस अनजान

मंत्री संजय पाठक का लिया था पुष्पा तिवारी ने सबसे पहले नाम, हवाला मामले में  सरकारी गवाह संजय तिवारी की पत्नी हैं पुष्पा तिवारी 

less than 1 minute read
Google source verification

image

neeraj mishra

Jan 15, 2017

house

house

कटनी। इंकम टैक्स विभाग ने कटनी में 500 करोड़ से ज्यादा के हवाला मामले का खुलासा किया है। जांच के दायरे में शामिल सतीश सरावगी के अकाउंटेंट रहे संजय तिवारी परिवार सहित सात दिन से लापता है। संजय सरकारी गवाह बन चुका है और सबसे पहले इन्हीं की पत्नी पुष्पा तिवारी ने मीडिया को बताया था कि सतीश सरावगी धमकी देता है। कहता है कि संजय पाठक के लिए काम करते हैं, पुलिस व इंकम टैक्स में गए तो चीटियों की तरह मसलवा दिए जाओगे।

इधर सरकारी गवाह के 7 दिन से लापता होने के मामले से पुलिस अंजान बनी हुई है। जिले की पुलिस रजनीश तिवारी व अन्य की शिकायत पर फर्जी खाते खोलकर धोखाधड़ी करने मामले में जांच कर रही है। इस मामले में पुष्पा तिवारी के बयान के बाद पूरे प्रदेश में हडकंप मचा और इससे जुड़े लोग मामले को सेटल करने में लग गए। खासबात यह है कि संजय तिवारी, पुष्पा तिवारी व दो बेटियों का पूरा परिवार 7 दिन से लापता है और घर में ताला लटक रहा है। दरअसल संजय तिवारी हवाला मामले में पुलिस का सरकारी गवाह है और धारा 164 पर उसका बयान भी दर्ज हुआ है।

कुछ दिन पहले उज्जैन मिली लोकेशन

संजय तिवारी के लापता होने मामले में सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले उसकी लोकेशन उज्जैन में मिल रही थी। उसे व उसके पूरे परिवार को खास सुविधाएं मुहैया कराए जाने की भी चर्चा है। बड़ा सवाल यह है कि संजय तिवारी को यह सुविधाएं कौन मुहैया करा रहा है।

इनका कहना है कि

संजय तिवारी का परिवार सहित लापता होना निश्चित ही गंभीर मामला है। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है। आप टीआई कोतवाली को फोन लगा लें।
प्रमोद सोनकर, एडिशनल एसपी कटनी

ये भी पढ़ें

image