कटनी। इंकम टैक्स विभाग ने कटनी में 500 करोड़ से ज्यादा के हवाला मामले का खुलासा किया है। जांच के दायरे में शामिल सतीश सरावगी के अकाउंटेंट रहे संजय तिवारी परिवार सहित सात दिन से लापता है। संजय सरकारी गवाह बन चुका है और सबसे पहले इन्हीं की पत्नी पुष्पा तिवारी ने मीडिया को बताया था कि सतीश सरावगी धमकी देता है। कहता है कि संजय पाठक के लिए काम करते हैं, पुलिस व इंकम टैक्स में गए तो चीटियों की तरह मसलवा दिए जाओगे।