
5th and 8th class result
5th and 8th class result : पांचवीं और आठवीं कक्षा में के परिणामों के बाद विभाग में दोबारा कॉपियों की जांच के लिए 10 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। ऐसा पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में परिणामों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है। ऐसे में कॉपियों की दोबारा जांच में जहां विभाग के हाथ-पांव फूल रहे हैं, वहीं जांच प्रक्रिया भी सवालों के घेरे में आ गई है। छात्रों की मांग के बाद अंकों की पुर्नगणना की प्रक्रिया के लिए स्पेशल कमेटी का गठन किया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं की गहनता से जांच की जा रही है ताकि त्रुटियों को ठीक किया जा सके और छात्रों को न्याय मिल सके। पिछले माह इन परीक्षाओं का परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया था। उक्त परीक्षाओं में जिले से करीब 60 हजार छात्र शामिल हुए थे।
परीक्षा में सबसे ज्यादा आपत्तियां जबलपुर शहरी क्षेत्र से सामने आई हैं। अकेले शहरी क्षेत्र के लगभग 4 हजार छात्रों ने परीक्षा में प्राप्त अंकों को लेकर ऐतराज जताया है। इनमें से अधिकांश छात्र आठवीं कक्षा से हैं। आपत्तियों के बाद विभाग द्वारा हेड वैल्यूअर के माध्यम से दोबारा अंकों की जांच और मिलान की कार्रवाई कराई जा रही है।
विभाग में प्राप्त आवेदनों में सबसे अधिक आपत्ति अंग्रेजी, गणित और सामाजिक अध्ययन जैसे विषयों में प्राप्त अंकों को लेकर आई हैं। छात्रों और अभिभावकों का आरोप है प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह से लिखे थे, फिर भी अंकों में कटौती की गई है।
इस बार परीक्षा के दौरान भी कई विवाद सामने आए थे। छात्रों को दी गई उत्तर पुस्तिकाओं में बहुत कम मार्जिन छोड़ा गया था। इसके कारण कई छात्र ठीक से उत्तर नहीं लिख सके थे। वहीं प्रश्नपत्र में भी गड़बडी सामने आई थी। बाद में कापियों की मूल्यांकन प्रक्रिया डाइट के माध्यम से कराने पर भी विवाद सामने आया। शिक्षकों की कमी के चलते भी कापियों की जांच प्रभावित हुई। वहीं जल्दबाजी में भी कापियां की जांच के आरोप लगे थे।
छात्रों ने कापियों में मिले अंकों की दोबारा से जांच कराने के लिए आवेदन दिए हैं। विभाग द्वारा जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। सभी उत्तर पुस्तिकाओं की गहनता से जांच की जा रही है ताकि त्रुटियों को ठीक किया जा सके और छात्रों को न्याय मिल सके।
Updated on:
30 Apr 2025 12:07 pm
Published on:
30 Apr 2025 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
