19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में 299 केंद्रों में 63 हजार छात्र देंगे परीक्षा

5 वीं और 8वीं की बोर्ड आधारित परीक्षाएं आज से, तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप  

2 min read
Google source verification
oic_meting.jpg

जबलपुर. जिले में 5 वीं और 8वीं की बोर्ड पैर्टन आधारित परीक्षाएं शनिवार से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा में 63 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे। यह पहली बार है जब सरकारी स्कूलों के साथ साथ अशासकीय एमपी बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों की विभाग परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। जिले में परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। परीक्षा कराने के लिए लिए जिले में 299 केंद्रों का निर्धारण किया गया है। गौरतलब है कि अभी तक विभाग केवल सरकारी स्कूलों के छात्रों की परीक्षा आयोजित कराते आ रहा था। इस बार से व्यवस्था में बदलाव करते हुए अशासकीय स्कूलों की भी जवाबदारी शिक्षा विभाग को दी गई है। बताया जाता है परीक्षा में पांचवीं कक्षा में 32 हजार छात्र एवं आठवीं कक्षा में 31 हजार छात्र शामिल होंगे। पहली बार होगा जब एक स्कूल के छात्र दूसरे स्कूल में जाकर परीक्षा देंगे।

भोपाल से पहुंचे अधिकारी की समीक्षा

परीक्षा की तैयारियों को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा बनाए गए जिला प्रभारी आरके बरसैंया जिले में पहुंचे। इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक योगश शर्मा, एपीसी घनश्याम बर्मन एवं बीआरसी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने एमआईएस, सीएसई, बीएसी की ऑनलाइन बैठक ली और जिले में परीक्षा को लेकर की गई तैयारियाें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्य पूरी तरह गोपनीयता के साथ किया जाए। परीक्षा में प्रश्न पत्रों के वितरण से लेकर कापियों कें संकलन आदि में पूरी तरह पारदर्शिता रहे। परीक्षा केंद्रों में आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि बच्चों को परेशानी न हो।

दूसरे सेंटर में जाकर देंगे छात्र परीक्षा

नई व्यवस्था के तहत शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र पहली बार दूसरे अपने स्कूल की जगह दूसरे स्कूलों में जाकर परीक्षा देंगे। अभी तक उक्त परीक्षाएं खुद के ही स्कूलों में आयोजित होती आ रही थी। प्रश्नपत्र राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा तैयार किए गए हैं। जिसका प्रकाशन जिलेस्तर पर किया गया है। प्रश्न पत्रों का वितरण परीक्षा के दिन केंद्रों में पूरी गोपनीयता के साथ किया जाएगा। परीक्षा सुबह 9 बजे से 11.30 बजे परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी स्कूलों के प्राचार्याें को निदेशित कर छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए हैं।