
5 वीं कक्षा का परिणाम
-76.7 फीसदी
-30945 विद्यार्थी शामिल
-23539 पास
-7406 असफल/ अनुपिस्थत
-प्रदेश का परिणाम
-82.27 फीसदी
------------
8 वीं कक्षा का परिणाम
-64.29 फीसदी
-29304 विद्यार्थी शामिल
-18839 पास
-10465 असफल /अनुपिस्िात
प्रदेश का परिणाम-76.09 फीसदी
.......
ये रहीं कमियां
-स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ
-बोर्ड पैर्टन आधारित परीक्षा पर फोकस न करना
- प्री बोर्ड जैसी गतिविधियों का संचालन न होना
-परीक्षा तिथियों में बार बार बदलाव
जबलपुर. स्कूल शिक्षा विभाग ने पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किया। जिले में पांचवीं का परिणाम 76.7 फीसदी और आठवीं का परिणाम 64.29 फीसदी रहा। राज्य शिक्षा केंद्र ने ऑनलाइन परिणाम घोषित किया। वेबसाइट पर दबाव बढ़ने के कारण वह कई बार क्रैश हुई। जिले में पाचवीं की परीक्षा में 30945 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 23539 को सफलता मिली। आठवीं में 29304 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 18839 ने सफलता अर्जित की।
आठवीं के परिणाम ने किया निराश
जिले में आठवीं कक्षा का परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहा। आकलन से दस से पंद्रह फीसदी परिणाम कम आया। आशा थी कि जिले का परिणाम 75 फीसदी से अधिक आएगा। परिणाम को लेकर विभाग के अधिकारी चिंतन में जुटे हैं।
दूसरे केंद्र में जाकर दी परीक्षा
जिले में पहली बार बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा हुई। छात्रों को दूसरे केंद्र में जाकर परीक्षा देनी पड़ी। काॅपियों की जांच भी बोर्ड पैटर्न पर की गई। काॅपियों को एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया था।
साइट बार-बार हुई हैंग
परीक्षा परिणाम को लेकर सोमवार को व्यवस्थाएं लडखड़ा गईं। परिणाम ऑनलाइन जारी किया गया था। प्रदेश में छात्रों की संख्या 22 लाख होने के कारण साइट बार-बार हैंग हुई। परिणामों की पूरी जानकारी भी अपलोड नहीं की गई थी। जिसके कारण विभाग के अधिकारी से लेकर छात्र और अभिभावक परेशान होते रहे। समग्र आईडी और रोल नंबर दर्ज करने के बाद भी लिंक ओपन नहीं हो रही थी।
डिंडौरी और नरसिंहपुर जिले आगे
संभाग में डिंडौरी और नरसिंहपुर जिले आगे रहे। इन दोनों जिलों का परिणाम प्रदेश में अव्वल रहा। कक्षा 5वीं की परीक्षा में नरसिंहपुर जिले का परिणाम 98.4 फीसदी और डिंडौरी जिले का 97.31 फीसदी है। इसी तरह कक्षा आठवीं की परीक्षा में डिंडौरी जिला 95.87 फीसदी के साथ अव्वल रहा। नरसिंहपुर जिला 95.40 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहा।
-पहली बार बोर्ड पैटर्न पर आधारित परीक्षा का आयोजन किया गया था। आठवीं कक्षा का परिणाम थोड़ा प्रभावित हुआ है। इसकी समीक्षा की जाएगी। परीक्षा में जो छात्र असफल हुए हैं उनकी दोबारा परीक्षा ली जाएगी।
-योगेश शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक
Published on:
16 May 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
