
accident evade in Goods train
जबलपुर। बारिश शुरू होते ही रेलवे ट्रैक पर खतरा बढ़ रहा है। बारिश के चलते ट्रैक के नीचे जमीन धंसकने लगी है। इससे ट्रेनों के ऊपर खतरा मंडराने लगा है। इसी प्रकार की एक घटना में एक मॉलगाड़ी दुर्घटना का शिकार होते बाल-बाल बच गई।
दमोह-असलाना के बीच गुरुवार रात एक मालगाड़ी को जोरदार झटका लगा। सूचना पर रेल अमला मौके पर पहुंचा। कॉशन ऑर्डर लगाकर टे्रनों को धीमी गति से निकाला गया।
कांप उठे डिब्बे
कटनी से बीना की ओर जा रही लोडेड मालगाड़ी रात सवा दो बजे दमोह-असलाना के बीच पहुंची, तभी जोरदार झटका लगने से इंजन सहित अन्य डिब्बे कांप उठे। लोको पायलट ने टे्रन रोक कर जबलपुर स्थित रेलवे कंट्रोल को मैसेज किया। क्षेत्रीय पीडब्ल्यूआइ को अमले सहित मौके पर भेजा गया। रेल ट्रैक की जांच के बाद 10 किमी प्रति घंटे का कॉशन ऑर्डर लगाकर टे्रनों को निकाला गया। शुक्रवार दोपहर कॉशन ऑर्डर की गति सीमा बढ़कार 30 किमी प्रति घंटा की गई। बताया गया कि बारिश के कारण रेलवे टै्रक का एक हिस्सा दब गया था। इससे मालगाड़ी को झटका लगा।
सिग्नल पोल से टकराया मालगाड़ी का दरवाजा
जबलपुर रेल डिवीजन के कैमा-सगमा स्टेशन के बीच शुक्रवार सुबह बीसीएन एमटी गुड्स टे्रन के एक डिब्बे का दरवाजा सिग्नल पोल से टकरा गया। इससे सतना-रीवा खंड पर एक घंटे तक रेल यातायात रुका रहा। बताया गया कि मालगाड़ी यूपी की ओर से आकर रीवा की ओर स्थित सीमेंट साइडिंग जा रही थी।
सिग्नल फेल, ट्रेनों को रोका
सिग्नल प्रणाली में तकनीकी खराबी से शुक्रवार सुबह जबलपुर-नैनपुर खंड पर रेल यातायात बाधित रहा। गढ़ा स्टेशन के पास शॉर्ट सर्किट से सिग्नल सिस्टम में खराबी आ गई। सूचना पर एसएंडटी विभाग के अमले ने सुधार कार्य किया। दो घंटे बाद यातायात बहाल हो सका। बताया गया कि सिग्नल प्रणाली गड़बड़ाने से तीन यात्री टे्रनें प्रभावित हुईं। तीनोंको अलग-अलग स्टेशन पर रोका गया था। इससे 51703 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर 1.10 घंटे, 51704 नैनपुर-मदन महल पैसेंजर 40 मिनट और 51705 मदन महल-नैनपुर पैसेंजर 21 मिनट तक रुकी रहीं।
Updated on:
13 Jul 2018 09:46 pm
Published on:
13 Jul 2018 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
