
property rate
जबलपुर. शहर से 12 किलोमीटर दूर इमलिया पनागर में नियम कायदों को दरकिनार कर टाउनशिप विकसित कर रहे लैंडमार्क डेवलपर्स की ओर से चार दिन बाद भी तहसीलदार कार्यालय में रेरा पंजीयन व अन्य अनुमतियों को पेश नहीं किया है। वहीं, प्लॉट की बिक्री और बुकिंग का डाटा भी नहीं दिया। इस मनमानी पर तहसीलदार ने आरआइ और पटवारी को मौका मुआयना के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर पेश करने के निर्देश दिए हैं।
जवाब-तलब किया
बिना रेरा पंजीयन के गोपाल विहार कॉलोनी का प्रमोशन करने के मामले में प्रशासन ने लैंडमार्क डेवलपर्स से जवाब-तलब किया है। पनागर तहसीलदार ने लेआउट और दर्शाए गए प्लान के मुताबिक कॉलोनी के विकास और उससे जुड़ी अनुमतियां भी पेश करने को कहा है। लेकिन कर्मचारी राजस्व अमले को घुमा रहे हैं। शहर के ज्यादातर बिल्डर्स प्रोजेक्ट को लॉन्च करने से पहले रेरा से पंजीयन प्राप्त कर रहे हैं लेकिन कई ऐसे हैं जो कि रेरा के अलावा जरुरी अनुमतियां लिए बगैर ही प्लॉट की बिक्री शुरू कर देते हैं। लैंड मार्क डेवलपर्स की ओर से ऐसी ही मनमानी किए जाने की जानकारी राजस्व विभाग को मिली है। केवल टीएंडसीपी की एप्रूव्ड का झांसा देकर प्लॉट की बिक्री शुरू करने के साथ ही प्रोजेक्ट का प्रमोशन शुरू कर दिया गया।
कलेक्टर ने ली जानकारी
इस मामले की जांच के लिए निर्देश कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दिए थे, जिसकी जानकारी पनागर तहसील से मंगाई गई है। पटवारी ने सोमवार और मंगलवार को साइट विजिट कर प्रोजेक्ट की जानकारी ली, लेकिन उन्हें कई दस्तावेज नहीं मिले हैं। इस पर तहसीलदार ने प्रतिवेदन पेश करने के निर्देश दिए हैं। जिस तरह की गड़बडिय़ां सामने आ रही हैं, प्रशासन का दावा है कि जल्दी ही डेवलपर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।
लेआउट में चौड़ी सड़क, वर्तमान में कम बनी
इस प्रोजेक्ट के सामने से गुजरने वाली सडक़ की चौड़ाई 14 मीटर बताई गई है। दिखावे के लिए कच्चा रास्ता छोड़ा गया है लेकिन पक्का निर्माण नहीं कराया गया है। जबकि ग्राहकों को चौड़ाई वाला ले आउट ही दिखाया जाता है। क्योंकि इमलई रोड से गोपाल विहार कॉलोनी की तरफ जाने वाला मार्ग चौड़ा नहीं है। यह मार्ग आगे बस्ती को जोड़ता है। उसे तय चौड़ाई तक नहीं बनाया गया है।
लैँडमार्क डेवलपर्स की गोपाल विहार कॉलोनी में तमाम प्रकार की अनुमतियों की जांच के लिए पटवारी को निर्देशित किया गया है। वह अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- विकास जैन, तहसीलदार, पनागर
Published on:
21 Feb 2024 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
