20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

indra kumar: फैंस के आग्रह पर चौपाटी आए और साथ में बैठकर चाय  भी पी

अपकमिंग मूवी चौसर की शूटिंग के लिए शहर में आए थे इंद्रकुमार,  फिल्म शूटिंग के लिए तीन दिन तक रहे थे शहर में

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Jul 28, 2017

indra

indra

जबलपुर। अभिनेता इंद्रकुमार का दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। 90 के दशक में कैरियर की शुरुआत करनेवाले इंद्रकुमार की उस दौर की मशूहर हीरोइन आयशा जुल्का के साथ आई फिल्म मासूम बड़ी हिट थी। उन्होंने सलमान खान के साथ वांटेड, अक्षय के साथ खिलाडिय़ों के खिलाड़ी में काम किया। चर्चित सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर का किरदार भी निभाया था। इंद्रकुमार की जबलपुर से भी कई यादें जुड़ी हुई हैं।


तीन दिन रहे थे शहर में
पिछले साल अक्टूबर में वे यहां आए थे। गायत्री मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म चौसर की शूटिंग शहर में हुई थी। वे इस फिल्म में इंस्पेक्टर का रोल निभा रहे थे। फिल्म की शूटिंग मांगेला और साइंस कॉलेज के आसपास हुई थी। इसके लिए वे 3 दिन तक शहर में ही रहे थे। फिल्म से जुड़े संदीप तिवारी ने बताया कि यह फिल्म पूरी तैयार हो चुकी है एडिटिंग का काम चल रहा है। संभवत: 6 महीने में यह फिल्म रिलीज़ होगी।


फैंस का आग्रह माना
असिस्टेंट डायरेक्टर अरमान द्विवेदी इस दौरान लगातार उनके साथ थे। अरमान बताते हैं- वे सहज, सरल इंसान थे। फैंस, परिचितों से खुलकर मिलते थे। शूटिंग के दौरान व्यस्ततम शेड्यूल के बाद भी एक रात अपने फैंस के आग्रह पर चाय पीने चौपाटी चले आए थे। अपनी कार में ही फैंस के साथ बैठकर उन्होंने चाय पी और बातचीत भी की।