scriptकोरोना की दूसरी लहर की आशंका से परेशान है यहां का प्रशासन | Administration is troubled by the possibility of second wave of Corona | Patrika News
जबलपुर

कोरोना की दूसरी लहर की आशंका से परेशान है यहां का प्रशासन

जबलपुर में हर वार्ड में करीब 150 लोगों का होगा एंटीबॉडी टेस्ट, जीयो टैगिंग और मैपिंग का भी होगा उपयोग, शहर में सीरो सर्वे की तैयारी शुरू
 

जबलपुरDec 01, 2020 / 06:52 pm

shyam bihari

 

जबलपुर। कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के बीच जबलपुर शहर में सीरो सर्वे होगा। लोगों की एंटीबॉडी टेस्ट से कोरोना को लेकर हर्ड इम्युनिटी का पता लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने तैयारी कर ली है। शहर में संक्रमण की वास्तविक की जानकारी के लिए प्रत्येक वार्ड से करीब 150-170 व्यक्तियों का एंटीबॉडी टेस्ट होगा। इसके लिए नमूने स्वास्थ्य कर्मियों के मोबाइल पर अपलोड ऐप के माध्यम से संबंधित व्यक्ति की जानकारी दर्ज की जाएगी। सर्वे में एक घर से एक व्यक्ति का नमूना होगा। एक घर से नमूने लेने के बाद उससे 10-15 घर छोड़कर दूसरे व्यक्ति का एंटीबॉडी टेस्ट होगा। वार्ड के अलग-अलग भाग के लोगों के नमूने का एंटीबॉडी परीक्षण किया जा सके। सर्वे में प्रभावी परिणाम प्राप्त करने और गड़बड़ी की आशंका को कम करने के लिए सेम्पलिंग में जियो टैगिंग और मैपिंग का उपयोग किया जाएगा। सीरो सर्वे में कोरोना संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित होने पर वहां संक्रमण के रोकथाम के लिए पृथक योजना तैयार की जाएगी। टेस्ट के लिए आवश्यक एलायजा किट की खेप पहुंचते ही परीक्षण प्रारंभ हो जाएगा।

ऐसे होगा एंटीबॉडी टेस्ट
– जो व्यक्ति अभी तक कोरोना पॉजिटिव ना आए हो।
– कोविड काल में बुखार या संदिग्ध लक्षण ना रहे हो।
– ऐसे व्यक्ति का टीम घर आकर रक्त का नमूना लेगी।
– नमूने का मेडिकल कॉलेज की लैब में परीक्षण होगा।
– परीक्षण रिपोर्ट की जानकारी एसएमएस से मिलेगी।

तीन-तीन के वर्ग बनाए
– 03 समूह, बच्चे, महिला व पुरुष वर्ग में नमूने एकत्रित किए जाएंगे।
– 1/3 नमूने, कुल नमूने के 20 वर्ष से कम आयु वाले लोगों के होंगे।
– 1/3 नमूने, कुल नमूने के 20 से 50 वर्ष की आयु के लोग होंगे।
– 1/3 नमूने, कुल नमूने के 50 वर्ष से ज्यादा आयु वाले व्यक्ति होंगे।
सीरो सर्वे में ये होगा
– 150-170 नमूने औसतन प्रत्येक वार्ड से लिए जाएंगे।
– 10-12 हजार कुल नमूने का शहर में परीक्षण होगा।
– 40 टीम, इस सर्वे और नमूने लेने के लिए बनाई गई है।
– 02 पैरामेडिकल, एक-एक निगम व पुलिस कर्मी टीम में।
– 79 वार्ड में प्रत्येक जगह से एंटीबॉडी के नमूने लेंगे।

Home / Jabalpur / कोरोना की दूसरी लहर की आशंका से परेशान है यहां का प्रशासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो