
medical
जबलपुर . नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट-2019) पास करने के बाद भी साढ़े छह लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को डॉक्टर बनने का मौका नहीं मिलेगा। इस साल की प्रवेश परीक्षा में यूजी की निर्धारित सीटों से कई गुना अधिक छात्र-छात्राओं ने पात्रता परीक्षा में न्यूनतम अर्हता अंक अर्जित किए हैं। मेडिकल, डेंटल और आयुष को मिलाकर यूजी की सवा लाख से ज्यादा सीटें हैं। एक-एक सीट पर प्रवेश के लिए करीब छह उम्मीदवार हैं। इस स्थिति में डॉक्टर बनने के इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राओं को अगले वर्ष की नीट में भाग्य आजमाना पड़ेगा। यह परीक्षा कठिन पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाती है।
इस वर्ष एमबीबीएस और बीडीएस की कुल 97498 सीटों और बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस की करीब 40 हजार सीटें हैं। इसमें एम्स और जेआईपीएमईआर में एमबीबीएस की कुल 1407 सीटें भी जोड़ दी जावें तो कुल सीटें बढ़कर 138905 हो जाएंगी। फिर भी नीट पास छात्र-छात्राओं में छह लाख अ_ावन हजार एक सौ सैंतीस उम्मीदवारों को इस वर्ष चिकित्सकीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश का मौका नहीं मिल सकेगा।
एमबीबीएस में मारामारी
छात्र-छात्राएं सबसे ज्यादा एमबीबीएस में प्रवेश के लिए दिलचस्पी ले रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग में पंजीयन कराने वालों की छात्र संख्या भी अधिक है। उसके बाद डेंटल में जोर है। लेकिन आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर अपेक्षाकृत उत्साह कम है। पिछले वर्ष भी आयुष पाठ्यक्रमों की एक हजार से अधिक सीटें खाली रह गई थी।
सेंट्रलाइज हो काउंसिलिंग
आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पांडेय के अनुसार नीट पास होने के बाद भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को इस साल प्रवेश नहीं मिलेगा। इधर, आयुष कॉलेजों में फिर से आधी सीटें खाली रह जाने की आशंका है। सरकार की ओर से मेडिकल, डेंटल और आयुष के लिए एक साथ प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है। लेकिन काउंसिलिंग अलग-अलग हो रही है। यदि सेंट्रलाइज काउंसिलिंग होगी तो आयुष पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश बढ़ेगा। छात्र-छात्राएं आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी की पढ़ाई का रुख करेंगे। काउंसिलिंग व्यवस्था में बदलाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को मांग पत्र भी प्रेषित किया गया है।
Published on:
29 Jun 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
