सूखा से पीडि़त किसानोंं को अगली फसल की सिंचाई के लिए राहतभरी खबर है। किसानों को रबी मौसम में सिंचाई के लिए अब दो माह के विद्युत देयक की अग्रिम राशि जमा करने पर अस्थाई कनेक्शन मिल जाएगा। अभी तक नए कनेक्शन के लिए तीन माह के विद्युत देयक की अग्रिम राशि जमा करना होती थी। फिलहाल किसानों के सामने आगामी फसल के लिए बीज, खाद और अस्थाई बिजली कनेक्शन बड़ी चुनौती है।