
जबलपुर. प्यार में मिले धोखे के बाद एक और लड़के ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला जबलपुर का है जहां अपनी जान देने से पहले युवक ने एक इमोशनल वीडियो भी बनाया जिसमें उसने अपनी मौत के लिए प्रेमिका व उसके भाई को जिम्मेदार ठहराया है। युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने प्रेमिका व उसके भाई का नाम लिखकर उन्हें मौत के लिए दोषी बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्यार में मिला धोखा तो मौत को लगाया गले
घटना जबलपुर के बरेला के नीमखेड़ा गांव की है जहां रहने वाले आशीष अहिरवार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आशीष का अफेयर जबलपुर के रांझी इलाके की रहने वाली एक युवती के साथ लंबे समय से चल रहा था। जिसका जिक्र उसने अपने आखिरी वीडियो और सुसाइड नोट में भी किया है। आशीष ने जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसमें प्रेमिका के द्वारा प्यार में धोखा देने और लाखों रुपए ऐंठने की बात लिखी हुई है। आशीष ने प्रेमिका को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उसे कड़ी सजा देने की बात भी लिखी है।
देखें वीडियो-
'हंसती खेलती जिंदगी को लड़की ने बर्बाद कर दिया'
फांसी लगाकर अपनी जान देने से पहले आशीष ने एक इमोशनल वीडियो भी अपने मोबाइल से बनाया है जो अब सामने आया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आशीष कह रहा है कि कितनी हसीन थी जिंदगी मेरी, हंसता मुस्कुराता मैं काम कर रहा था, फिर अचानक एक लड़की आई और सब बर्बाद कर दिया। मैंने एक गलती कर दी तो उसने माफ नहीं किया, (लड़की का नाम) वो ही मेरी मौत की जिम्मेदार है। टूटना किसे कहते हैं मैं ही जानता हूं, दुनिया वाले हंसी उड़ाते हैं कि तुमने लड़की के चक्कर में ऐसा कर दिया, लेकिन लड़की एक लड़के को कितना तोड़ देती है, वो लड़का ही जानता है। तुमने मेरे साथ बहुत गलत किया है।
देखें वीडियो-
Published on:
19 Mar 2023 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
