
Agniveer
जबलपुर . युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित करने शासकीय कॉलेजों की मदद ली जाएगी। अग्निवीर योजना के लिए युवाओं को तैयार किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को जागरूक करना है। जिले के 17 शासकीय कॉलेजों में यह पहल की जाएगी।
केंद्र होंगे स्थापित
कॉलेजों में परामर्श केंद्र तैयार किए जाएंगे। इसमें युवाओं को सेना में नौकरी करने के लाभ और अग्निवीर योजना से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। छात्रों को प्रोत्साहित करने के साथ उनकी सूची तैयार करने से लेकर आवेदन करने में भी कॉलेज मदद करेंगे। कॉलेजों के स्पोर्ट्स अधिकारी, एनसीसी अधिकारी , कॉलेज में पदस्थ टीपीओ मदद करेंगे। फिजिकल मापदंडों को पूरा करने वाले युवाओं को शार्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग से जुड़ी जानकारी और मार्गदर्शन दिया जाएगा।
तीनों सेनाओं के लिए भर्ती
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने तीनों सैन्य सेवाओं (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) में नए सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना प्रारंभ की है। युवाओं को चार वर्ष की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं देने का अवसर दिया जा रहा है। चार वर्ष की सेवा के पश्चात 25 प्रतिशत अग्निवीरों को उनकी कुशलता के आधार पर स्थाई किया जाता है।
सेना मे कॅरियर बनाने के लिए शासकीय कॉलेजों के माध्यम से युवाओं को मोटिवेट करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे युवाओं को परार्मश देने के साथ एनसीसी के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रो. अरुण शुक्ला, संभागीय नोडल अधिकारी विवेकानंद कॅरियर प्रकोष्ठ
Published on:
13 Mar 2024 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
