11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

AIR 500 है तो मिलेगी मुम्बई-दिल्ली IIT

जेईई एडवांस का रिजल्ट 12 जून को होगा जारी, स्टूडेंट्स सीएस और सिविल ब्रांच में दिखा रहे अधिक रुझान 

2 min read
Google source verification

image

mukesh gaur

Jun 11, 2016

IIT

IIT

जबलपुर. बारहवीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही स्टूडेंट्स सुनहरे भविष्य के संजोने लगे हैं। उनके सपनों में इस साल आईआईटी में दाखिला पाना मेन टारगेट है। कॅरियर की उड़ान भरने और आईआईटी में दाखिला पाने का सफर स्टूडेंट्स 12 जून के बाद तय करेंगे। संडे को जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होगा, जिसके बाद स्टूडेंट्स मनचाही ब्रांच लेकर पंसदीदा आईआईटी में दाखिला पाने के लिए एलिजिबिल होंगे। पिछले दो सालों में देखा जाए तो स्टूडेंट्स ने कॅरियर मेकिंग के लिए सीएस और सिविल को अधिक चुना था, जिसका दबदबा अब तक बना हुआ है।

आंसर की से अनुमान
रिजल्ट घोषित होने के पहले से ही स्टूडेंट्स सिटी एक्सपर्ट से सजेशन ले रहे हैं। स्टूडेंट्स आरव मिश्रा का कहना है कि आंसर की जारी होने के बाद उन्होंने अपनी रैंक का अनुमानित आंकड़ा निकाला है, जिसके आधार पर उन्हें आईआईटी मुम्बई और रुड़की आसानी से मिल सकता है। अब फाइनल रैंक रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद पता चलेगी।

कायम है सीएस और सिविल का दबदबा
एक्सपर्ट सुनील चौरसिया ने बताया कि शहर में पिछले दो सालों में आईआईटी के तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स की चॉइस पर नजर डाली जाए तो उनकी पसंद में सीएस और सिविल ही शामिल रहा है। दाखिले के दौरान स्टूडेंट्स ने जहां फस्र्ट प्रॉयरटी सीएस को दी थी, वहीं दूसरे में सिविल और मैकेनिकल को चुना था।

सीएस संवारे भविष्य
डिजिटली कनेक्टिविटी बढऩे के कारण स्टूडेंट्स का रुझान कम्प्यूटर साइंस की ब्रांच को लेकर बढ़ता ही जा रहा है। इस साल भी ज्यादातर स्टूडेंट्स सीएस ब्रांच को पसंद करने का मन चुके हैं। नेशनल के साथ इंटनेशनल लेवल पर भी स्टूडेंट्स को सीएस ब्रांच के कारण कई अच्छे पैकेज भी मिले हैं। ऑटोमोबाइल्स और मशीन मैन्युफैक्चुरिंग पसंद करने वाले स्टडूेंट्स की मल्टीनेशनल कम्पनीज में बढ़ी डिमांड के कारण अब स्टूडेंट्स मैकेनिकल की ओर भी आकर्षित हुए हैं।

रैंक एेसी तो यहां मिलेगा एडमिशन
एआईआर- 500 तक
आईआईटी मुम्बई, दिल्ली, मद्रास, रुड़की, खडग़पुर में सीएस ब्रांच।
आईआईटी दिल्ली, कानपुर, मुम्बई, मद्रास, खडग़पुर, रुड़की में इलेक्ट्रिकल ब्रांच।

एआईआर- 500 से अधिक
आईआईटी मुम्बई-दिल्ली में मैकेनिकल ब्रांच।
आईआईटी गुवाहाटी में सीएस, मैकेनिकल ब्रांच।
आईआईटी कानपुर में इलेक्ट्रिकल ब्रांच।
आईआईटी रुड़की और खडग़पुर में मैकेनिकल ब्रांच।

एआईआर- 1000 से अधिक
आईआईटी मुम्बई, दिल्ली और कानपुर में सिविल ब्रांच।
आईआईटी रुड़की, मद्रास, खडगपुर में सिविल ब्रांच।
आईआईटी गुवाहाटी में मैकेनिकल ब्रांच।

एआईआर- 2000 से अधिक
आईआईटी गुवाहाटी में सिविल एवं कैमिकल ब्रांच।
आईआईटी बीएचयू में सीएस ब्रांच।

एआईआर-3000 से अधिक
आईआईटी बीएचयू में कैमिकल और सिविल ब्रांच।

ये भी पढ़ें

image