31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air India की एमपी से एक और फ्लाइट होगी शुरु, इस एयरपोर्ट से भरेगी उड़ान

एयर इंडिया ने दिल्ली-जबलपुर रूट पर एक और विमान चलाने की घोषणा की है। यह हवाईसेवा 7 दिसंबर से शुरू होगी

2 min read
Google source verification
Air India announced to run another aircraft on Delhi-Jabalpur route

Air India announced to run another aircraft on Delhi-Jabalpur route

जबलपुर। शहर से दिल्ली जाना अब और आसान हो जाएगा। विशेषकर हवाईसफर करनेवालो के लिए एक और सुविधा बढ़ रही हे। हवाई यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर एयर इंडिया की ओर से आई है। एयर इंडिया ने दिल्ली-जबलपुर रूट पर एक और विमान चलाने की घोषणा की है। यह हवाईसेवा 7 दिसंबर से शुरू होगी। इस फ्लाइट के लिए कंपनी फिलहाल सीआरजे-72 सीटर विमान की सेवाएं उपलब्ध करा रही है। एयर इंडिया की ओर से एक और बात साफ की गई है कि अभी यह उड़ान प्रायोगिक तौर पर शुरु की जा रही है। इस हवाई सेवा के प्रारंभ होने के साथ ही यात्रियों को दिल्ली आने-जाने के लिए रोज एक और फ्लाइट मिल सकेगी। अभी इस रूट पर शहर से 3 फ्लाइट्स हैं और यह सेवा शुरु होते ही ये फ्लाइट बढ़कर ४ हो जाएंगी। दिल्ली-जबलपुर-रूट पर अभी 3 कंपनियों - एयर इंडिया, जूम एयरलाइंस और स्पाइस जेट एयरलाइंस की फ्लाइट की सेवाएं मिल रही हैं।

सुबह 9.45 बजे दिल्ली से उड़ेगी, 11.45 बजे आएगी डुमना
जबलपुर एयरपोर्ट पर हवाईसेवाओं का विस्तार करने की योजना बनाई गई है। एयर इंडिया भी डुमना एयरपोर्ट पर अपनी उड़ानें बढ़ाने मे लगा हुआ है। डुमना के एयरइंडिया के बुकिंग ऑफिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी 7 दिसंबर से दिल्ली-जबलपुर रूट पर एक और उड़ान का संचालन कर रही है। यह उड़ान सुबह 9.45 बजे दिल्ली से निकलेगी और 11.45 बजे डुमना आएगी। वापसी में यह उड़ान जबलपुर से दोपहर 12.15 बजे रवाना होकर 2.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।


शुरु हो गई आनलाइन बुकिंग
एयरएंडिया ने इस उड़ान के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरु कर दी है। इस $फ्लाइट के लिए कंपनी फिलहाल सीआरजे-72 सीटर विमान की सेवाएं उपलब्ध करा रही है। एयर इंडिया की ओर से एक और बात साफ की गई है कि अभी यह उड़ान प्रायोगिक तौर पर शुरु की जा रही है। यदि इस उड़ान को पर्याप्त यात्री मिले तो इसे नियमित भी कर दिया जाएगा।

Story Loader