
Weather Alert In Rajasthan
क्षेत्रवार एक्यूआई
- 271 मढ़ाताल सेंट्रल सिटी एरिया
- 172 सुहागी
- 121 गुप्तेश्वर
- 94 गोविंद भवन कॉलोनी
हवा में प्रदूषक कणों का अधिकतम स्तर
- 357 पीएम 2.5
- 248 पीएम 10
- 95 नाइट्रोजन ऑक्साइड
- 113 कार्बन डाईऑक्साइड
(मात्रा माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर)
जबलपुर। शहर की वायु गुणवत्ता बुधवार को और खराब हो गई। सेंट्रल सिटी एरिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 के पार पहुंच गया। जबकि सुहागी, गुप्तेश्वर, रामपुर में हवा में प्रदूषण बढ़ा हुआ है। हालाकि सिविल लाइन क्षेत्र में शहर के अन्य इलाकों की तुलना मेें हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा सबसे कम रही। विशेषज्ञों के अनुसार इसका कारण क्षेत्र में बड़ी निर्माण साइट नहीं होना है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुसार इस स्थिति में लोगों को सांस लेने में समस्या हो सकती है। अस्थमा पीडि़त, हृदय रोगियों व एलर्जी के मरीजों की तकलीफ बढ़ सकती है। ऐसे लोगों को विशेषज्ञ धूल वाले इलाकों में जाते समय मास्क व गमछा का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं।
सेंट्रल सिटी एरिया में सबसे ज्यादा प्रदूषण
सेंट्रल सिटी एरिया मदन महल, रानीताल, दमोहनाका में निर्माण कार्यों के कारण मिट्टी, मलबा, धूल का स्तर बढऩे से सर्वाधिक प्रदूषित है। यहां हवा में पीएम 2.5 के कणों का स्तर 357 और पीएम 10 की मात्रा 250 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर है। नाइट्रोजन ऑक्साइड व कार्बन डाइ ऑक्साइड के कण भी बढ़े हुए हैं।
शहर में निर्माण साइट्स में नियमित रूप से पानी का छिडक़ाव करने और और सडक़ों के किनारे मलबा, मिट्टी नहीं डालने के लिए सभी निर्माण एजेंसियों के पदाधिकारियों से बात करेंगे। जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।
आलोक जैन, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
Published on:
04 Jan 2024 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
