
SpiceJet Raises Baggage Charges
जबलपुर। मुंबई फ्लाइट में बुधवार को अजीबो-गरीब वाक्या हुआ। विमान के एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयरहोस्टस ने सीटों पर लगे कॉलबेल की लाइन ऑफ कर दी। और खुद जाकर फ्लाइट में पीछे के हिस्से में जाकर बैठ गई। वहां एयरहोस्टेज आपस में गप्पें मारने लगी। उन्हें फ्लायर्स का ध्यान ही नहीं रहा। फ्लायर्स बार-बार उन्हें पुकारते रहे लेकिन जबलपुर से मुंबई के सफर के दौरान उन्होंने न तो फ्लायर्स को खाना परोसा और न ही वे किसी यात्री की शिकायत को सुनने के लिए आयी। पूरे सफर में एयरहोस्टेस आपस में बातचीत में इतनी मशगूल रही कि इस फ्लाइट में सफर करने वाले यात्री पानी तक के लिए तरस गए।
फ्लायर्स ने कॉलबेल बजाया तो कोई नहीं आया
स्पाइस जेट की मुंबई फ्लाइट ने जैसे ही एयरपोर्ट से उड़ान भरी यात्रियों के सीटों पर लगे कॉलेबल बटन को मेन पैनल से बंद कर दिया। सफर के दौरान जब जरूरत होने पर यात्रियों ने कॉल किया तो उन्हें अटैंड करने के लिए कोई एयरहोस्टेस नहीं आयी। इस पर बेल बंद होने की बात सामने आयी। लेकिन विमान के स्टाफ ने यात्रियों को बेल बंद करने की सूचना भी नहीं दी। इससे यात्री परेशान होते रहे।
प्लेन लैंड होने वाला है अब कुछ सर्व नहीं होगा
विमान में सवार एक यात्री के पत्नी को खांसी आ रही थी। वह काफी देर से कॉलबेल ट्राय कर रहा था। एयरहोस्टेस भी नजर नहीं आ रही थी। खांसी के कारण फ्लायर की पत्नी काफी देर तक परेशान रही। जब विमान मुंबई के पास पहुंच गया तो पीछे बैठकर गप्पें मार रही एयरहोस्टेस बाहर आयीं। एयरहोस्टेस को देखते ही यात्री ने उससे पानी मांगा। लेकिन एयरहोस्टेस ने प्लेन लैंड होने का हवाला देते हुए पानी सर्व करने से इनकार कर दिया।
30 हजार रुपए किराए के बाद भी असुविधा
जबलपुर से मुंबई के एकमात्र फ्लाइट है। इसका संचालन स्पाइस जेट करती है। इस रूट पर अकेला विमान होने के कारण स्पाइस जेट की फ्लाइट मोटी कमाई करती है। तकरीबन हर मौसम में फ्लाइट फुल चलती है। इस कारण सामान्य दिनों में भी प्रति यात्रा किराया 10 हजार रुपए के पार रहता है। वहीं, सीजन में किराया ३० हजार रुपए तक पहुंच जाता है। उसके बावजूद विमान में यात्री सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है।
शिकायत पुस्तिका मांगने पर थमाया टिशु पेपर
विमान में खराब सेवा से नाराज एक यात्री ने एयर होस्टेस से शिकायत पुस्तिका मांगी तो वह बिफर पड़ी और फ्लायर को एक टिशु पेपर थमा दिया। फ्लायरर को बोला कि जो भी लिखना है इस पेपर पर लिख दें।
Published on:
05 Oct 2017 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
