
जिले में हो रही भारी बारिश के चलते 4 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भारी बारिश के चलते एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है और इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए आदेश में साफ लिखा है कि जिले में जारी भारी बारिश और आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना के चलते 04 अगस्त को जिले के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में 1-12 क्लास तक अवकाश घोषित किया जाता है।
जबलपुर में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट
बता दें कि जबलपुर में भारी बारिश का दौर जारी है और 3 अगस्त को भी मौसम विभाग ने जो अगले 24 घंटे के लिए पूर्वानुमान जारी किया है उसमें जबलपुर में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। बता दें कि मौसम विभाग ने जबलपुर के साथ ही नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
बरगी बांध के 15 गेट खुले
भारी बारिश के दौर के बीच प्रदेश के सबसे अहम बांधों में से एक जबलपुर के रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध से भी पानी निकाला जा रहा है। बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बरगी बांध के 15 गेट गुरुवार देर शाम को खोल दिए गए हैं इन गेटों से 1 लाख 41 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिससे नर्मदा में बाढ़ का खतरा है और नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं जबलपुर में परियत नदी उफान पर आने के कारण पनागर के कंदरा खेड़ा गांव में पानी भर गया है और वहां गलियों में नाव से लोगों का रेस्क्यू किया गया।
देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
Published on:
03 Aug 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
