scriptपाटन रोड पर हैरतअंगेज हादसा, एक ही जगह मिनी ट्रक पलटा-दो कार, बस, बाइक टकराईं | Amazing accident on Patan Road,5 vehicles collided in one place | Patrika News

पाटन रोड पर हैरतअंगेज हादसा, एक ही जगह मिनी ट्रक पलटा-दो कार, बस, बाइक टकराईं

locationजबलपुरPublished: Sep 13, 2020 11:55:46 am

Submitted by:

santosh singh

-माढ़ोताल, भेड़ाघाट व पाटन पुलिस मौके पर पहुंची, लम्बा जाम लगा

accident on Patan Road.jpg

accident on Patan Road

जबलपुर. पाटन रोड पर टिमरी गांव के पास शनिवार दोपहर डेढ़ बजे मिनी ट्रक पलटने के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसों में कार सवार दो लोग गम्भीर घायल हुए। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। मौके पर माढ़ोताल, भेड़ाघाट और पाटन पुलिस पहुंची।

accident on Patan Road.jpg
IMAGE CREDIT: patrika
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि टिमरी गांव के पास टायर लोड मिनी ट्रक एमपी 20 सीडी 1274 रोड किनारे पलट गई थी। इसका मॉल लोडिंग वाहन में दोपहर में अनलोड हो रहा था। तभी कार एमपी 20 सीजे 6495 वहां से निकली। उसका चालक हादसे वाले मिनी ट्रक को देख रहा था। तभी पीछे से पाटन से जबलपुर की ओर आ रही मां नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेवल्स की बस एमपी 20 पीए 1009 के चालक ने कार को पीछे से टक्कर मारते हुए रोड किनारे झाडिय़ों में पेड़ से जा टकराया। 
accident on Patan Road.jpg
IMAGE CREDIT: patrika
जबकि, कार से टकरा कर एक बाइक सवार रोड किनारे गिर गया। उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हुई। हादसे के समय कार एमपी 20 ए 0926 के चालक भी बचने के चक्कर में पेड़ से जा टकराया। हादसे में कार सवार चौराई दमोह निवासी निवासी सुभाष तिवारी और विक्रम ठाकुर घायल हो गए। जबकि, बस में सवार 12 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग निकला।

accident.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

तेज बारिश होना भी हादसे की वजह बताई जा रही है। एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। माढ़ोताल, भेड़ाघाट व पाटन पुलिस को जाम खुलवाने में एक घंटे मशक्कत करनी पड़ी।

accident.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

उधर लिंक रोड पर कार की टक्कर से स्कूटी सवार महिला डॉ. घायल
मदन महल थानांतर्गत लिंक रोड पर शनिवार शाम कछपुरा ब्रिज से अंडरब्रिज की ओर तेज रफ्तार से आ रही कार एमपी 20 सीई 8779 ने स्कूटी एमपी 20 एसएम 3293 को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार स्नेह नगर निवासी डॉक्टर शिल्पी सोनकर घायल हो गईं। उनका एक पैर फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें गोलबाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार जब्त कर लिया।

accident.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

पुलिस के अनुसार शिल्पी सोनकर बेटे रुद्राक्ष के साथ चाय लेकर रानी दुर्गावती पार्क के सामने निर्माणाधीन अपने दूसरे मकान पर जा रही थीं। तभी ये हादसा हुआ। हादसे में बेटा बाल-बाल बच गया। कार को युवती ड्राइव कर रही थी। उसमें तीन और युवतियां सवार थीं, जो हादसे के बाद कार छोडकऱ मौके से भाग निकलीं। पुलिस ने कार जब्त करते हुए चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का प्रकरण दर्ज कर लिया।

accident.jpg
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो