समापन के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान शासकीय आईटीआई के प्राचार्य आरपी परौहा, वेदप्रकाश त्रिपाठी, उमाशंकर द्विवेदी, मनोज शुक्ला, प्रियंका बिचपुरिया, पंकज वर्मा, अशोक बैरागी, भारती हल्दकार, ऊषा यादव , याशमीन बानो, कैलाश प्रसाद मेहरा, श्रवण पटेल, दीपक पयासी, शिवचरण यादव, शमाबी, अंजू जायवाल, ज्योति सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।