
amazing nagin road in MP
जबलपुर। गौतम मढि़या से गढ़ा आनंदकुंज तक बनाई जा रही सड़क को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, नगर निगम ने सड़क चौड़ी करने के नाम पर लोगों के घरों को तोड़ दिया, लेकिन इसके बाद भी सड़क चौड़ी नहीं बनाई जा रही है। जितने हिस्से में सड़क बनाई जा रही है, उतनी तो पहले से ही थी। वहीं लोगों ने सड़क की डिजाइन को देखते हुए इसे नागिन रोड नाम दे दिया है। लोगों का आरोप है सड़क बनाने के लिए न तो यहां इंजीनियर आते हैं और न ही ठेकेदार कहीं दिखाई देता है। लोगों ने बताया, सड़क की जिम्मेदारी टाइम कीपर के ऊपर छोड़ रखी है जो खुद को सब इंजीनियर के पद पर बताता है।
नागिन जैसी रोड में आपका स्वागत हैं। गढ़ा आनंदकुंज से गौतम मढि़या तक बन रही सड़क पर रखे डिवाइडर पर लोगों ने पर्चे चिपका दिए हैं। सड़क निर्माण में हो रही अनदेखी से नाराज लोगों के आक्रोश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब ७०० मीटर की सड़क में लोग इस तरह परचे चिपकाकर अपना विरोध जता रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इसके बाद भी नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों के कानों में जूं नहीं रेंग रही।
३६ की जगह २२ फीट चौड़ी
सड़क के लिए निर्धारित की गई चौड़ाई के तहत निर्माण नहीं हो रहा है, जबकि लोगों के घरों को इसलिए तोड़ा गया था कि रोड को करीब ३६ फीट चौड़ा बनाया जाना है। अतिक्रमण अलग न होने के कारण भी लंबे समय से सड़क का निर्माण रुका था, हालांकि अब जब अतिक्रमण हट गए हैं तो भी वहां सड़क को चौड़ा नहीं किया जा रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सब सड़क चौड़ी नहीं करती थी तो लोगों के घरों को जेसीबी से क्यो तोड़ा गया।
सीएम हेल्पलाइन तक पहुंची शिकायत
सड़क बनाने में निगम अधिकारियों की गैरजिम्मेदारी का यह मामला सीएम हेल्पलाइन तक पहुंच गया है। शिकायतकर्ताओं ने सड़क बनाने में मापदण्डों का पालन न करने आरोप लगाया है। उक्त सड़क के मामले में करीब ४-६ शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में की गई हैं।
एक करोड़ है लागत
करीब एक करोड़ की लागत से बनाई जा रही सीसी रोड को लेकर ठेकेदार के कार्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ठेकेदार पर गुणवत्ता में अनदेखी करने का आरोप जनता लगा रही है। लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह सड़क बनी तो उसकी दुर्दशा भी जल्द हो जाएगी।
सड़क बनाने में गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है। लोग बेवजह ही परेशान हो रहे हैं। निगम के सब इंजीनियर लल्ला पटेल के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है।
- विभेष चतुर्वेदी, ठेकेदार
मामले और भी हैं...
गंगानगर- सड़क अधूरी बनाकर छोड़ी
गंगानगर की अंदर कॉलोनी की ओर अधूरी सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। यहां ठेकेदार ने सड़क अधूरी बनाकर छोड़ दी है। लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में हो रही देरी के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। मामले को कई बार जनप्रतिनिधियों के भी संज्ञान में लाया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। लोगों ने बताया कि यहां भी अतिक्रमण की कार्रवाई मुंह देखकर की जा रही है, जिसके कारण सड़क बनने में देरी हो रही है।
नेहरू नगर- गुणवत्ता दरकिनार
मेडिकल कॉलेज के सामने नेहरू नगर में बनने वाली सड़क में गुणवत्ता दरकिनार कर दी गई है। यहां सड़क में गिट्टी का साइज सामान्य गिट्टी से बड़ा है। ठेकेदार द्वारा पीली रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है। कॉलोनीवासियों ने इसका विरोध किया, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। कॉलोनीवासी कहते हैं कि बड़ी मुश्किल से सड़क बन रही है, इसका ज्यादा विरोध करेंगे तो कहा जाता है कि वे सड़क निर्माण का कार्य बंद कर देंगे, जिससे जैसी भी सड़क बन रही है हम बन जाने दे रहे हैं।
सीधी बात- आरके गुप्ता, इंजीनियर,नगर निगम
गौतम मढि़या से आनंद कुंज सड़क में अतिक्रमण हटाने के बाद भी सड़क क्यों सकरी बनाई जा रही है?
एेसा नहीं है। जैसा क्षेत्र का भूगोल है वैसी सड़क बना रहे हैं।
लेकिन जहंा सड़क की चौड़ाई ज्यादा है वहां भी समस्या देखने को मिल रही है?
सड़क में काफी घुमाव है। जहां सड़क चौड़ी है वहां साइड के हिस्से को बाद में बनाया जाएगा। वैसे भी अभी सड़क पूरी बनी भी नहीं है। लोग अभी से खामी निकालने लगे हैं।
सड़क किसके सुपरविजन में बन रही है?
सब इंजीनियर लल्ला पटेल के।
लेकिन लोग तो कह रहे हैं वे टाइम कीपर हैं?
अरे, उससे कुछ नहीं होता। काफी समय से वो ही काम करा रहा है। नगर निगम में इसका मामला अटका है। कुछ समय बाद तो वो सब इंजीनियर हो ही जाएगा।
Published on:
21 Nov 2017 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
