सिख युवाओं को तलवारबाजी करते देखते रह गए सैकड़ों लोग, आप भी देखें लाइव वीडियो
संकीर्तन जुलूस में दिखा आस्था व रोमांच का संगम, गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर आस्थापूर्वक निकला संकीर्तन जुलूस, युद्धकला का जीवंत प्रदर्शन हुआ, ड्रोन से हुई पुष्प वर्षा
amazing sword fighting, Sikh Youth, amazing viral videos, sword fighting video, guru gobind singh birthday celebration, Guru Govind Singh Jayanti in India
जबलपुर। वाहे गुरु, वाहे गुरु के स्वरों के साथ भक्तिमय माहौल में प्रेमनगर गुरुद्वारा से नगर संकीर्तन जुलूस निकाला गया। इसमें आस्था और रोमांच कासंगम नजर आया। पंजाब की गतकां पार्टी के नौजवानों ने युद्ध कौशल का जीवंत प्रदर्शन किया तो हर कोई देखता ही रह गया।
बैंड दलों की धुन के बीच साध-संगत कीर्तन करते हुए आगे बढ़ रहे थे। एक दल ने सेना की तर्ज पर धुन बजाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। आकर्षण का केन्द्र रही दिल्ली से आई स्पेशल बस में गुरु ग्रन्थ साहिब विराजमान हुए। जुलूस के पहले युवाओं की टोली सड़क पर झाड़ू लगाते और धुलाई की तो दूसरी टोली ने फूल बिछाए, ड्रोन ने पुष्प वर्षा की।
देखें लाइव वीडियो
मदन महल से छोटीलाइन फाटक, गोरखपुर होते हुए जुलूस शिवाजी मैदान सदर पहुंचा। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। गुरु पर्व समिति के प्रबंधकगण पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, सदर प्रधान नक्षत्र सिंह, प्रभजोत सिंह, कुलवंत सिंह, गुरुदेव सिंह, हरजीत सिंह सूदन, लखवीर सिंह, मदन दुबे व प्रदीप सिंह भोगल मौजूद थे।