अपामार्ग को अघाड़ा ,लटजीरा या चिरचिटा भी कहा जाता है। यह बारिश में मैदानों, खेत खलिहानों और बगीचों में अपने आप उगता है। इसके पत्ते गणेश पूजा, हरतालिका पूजा , मंगला गौरी पूजा आदि में काम आते हैं। भगवान शिव की पूजा में इनका विशेष महत्व है। आगे बताते हैं इसके 10 विशेष गुण।