जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवती बिलासपुर की रहने वाली है और भोपाल में रहकर पढ़ाई करती है। वह अमरकंटक एक्सप्रेस 12854 में एस-11 कोच में सफर कर रही थी। गुरुवार रात जबलपुर से छूटने पर ट्रेन सिहोरा के पास पहुंची थी कि सीट पर चादर तान कर सो रही छात्रा के साथ सामने की बर्थ 69 पर बैठे पंजाब के होशियारपुर निवासी व रायपुर में तैनात सेना के जवान मनप्रीत सिंह (25) उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।