सफेद आंकड़े के पौधे की जड़ में गणेश की सूंड जैसा आकृति होती है इसकी जड़ के तने में गणेशजी के शरीर, आस-पास की शाखाओं में भुजाएं और सूंड जैसी आकृति दिखाई देती है। कुछ पौधों की जड़ में बैठे हुए गणेश की मूर्ति जैसी भी दिखाई देती है।
Read more: जमीन से प्रकट हुए थे बप्पा, अर्जी गणेश के दरबार में लगीं 90 हजार अर्जियां
आंकड़े में गणेशजी का वास
शास्त्रों के अनुसार बिल्व के वृक्ष में शिव का वास होता है और आंकड़े के पौधे में श्रीगणेश का वास होता है। मान्यता है कि जिस परिवार में आंकड़े के गणेश की रोज पूजा होती है, वहां दरिद्रता, रोग व परेशानियां का वास नहीं होता है।