28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गणपति’ के रूप में निकलती हैं इस पौधे की जड़ें, तंत्र क्रियाओं में उपयोगी

आपको पता है कि एक ऐसा भी पौधा जिसकी जड़ से गणपति का निर्माण विशेष सुख और समृद्धि प्रदान करने वाला है।

2 min read
Google source verification

image

Abha Sen

Sep 10, 2016

Ganesha

Ganesha Chaturthi

जबलपुर। वैसे तो भगवान गणेश का हर रूप ही निराला और सौभाग्य प्रदान करने वाला है। और वे जासोन के फूल और दूब मात्र से भी प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा भी पौधा जिसकी जड़ से गणपति का निर्माण विशेष सुख और समृद्धि प्रदान करने वाला है।

इस पौधे को मंदार के नाम से जाना जाता है लेकिन इसे आक, 'अर्क' और अकौआ भी कहते हैं। तंत्र क्रियाओं में सफेद आंकड़ा (एक प्रकार का पौधा) की जड़ से निर्मित श्रीगणेश का विशेष महत्व है। इसे श्वेतार्क गणपति भी कहते हैं।


कई टोने-टोटकों में श्रीगणेश के इस स्वरूप का उपयोग किया जाता है। श्वेतार्क गणपति को घर में स्थापित कर विधि-विधान से पूजा करने पर घर में किसी ऊपरी बाधा का असर नहीं होता। इस पौधे को शिव का प्रिय माना जाता है और शिव-पूजन में इसका उपयोग विशेष रूप से किया जाता है।


Ganesha

सफेद आंकड़े के पौधे की जड़ में गणेश की सूंड जैसा आकृति होती है इसकी जड़ के तने में गणेशजी के शरीर, आस-पास की शाखाओं में भुजाएं और सूंड जैसी आकृति दिखाई देती है। कुछ पौधों की जड़ में बैठे हुए गणेश की मूर्ति जैसी भी दिखाई देती है।

Read more: जमीन से प्रकट हुए थे बप्पा, अर्जी गणेश के दरबार में लगीं 90 हजार अर्जियां


आंकड़े में गणेशजी का वास
शास्त्रों के अनुसार बिल्व के वृक्ष में शिव का वास होता है और आंकड़े के पौधे में श्रीगणेश का वास होता है। मान्यता है कि जिस परिवार में आंकड़े के गणेश की रोज पूजा होती है, वहां दरिद्रता, रोग व परेशानियां का वास नहीं होता है।

इसे पौधे को जहां धर्म शास्त्रों और आयुर्वेद में विशेष स्थान प्राप्त है वहीं इससे निकलने वाला दूध विष के समान होता है जिसका सेवन अधिक मात्रा में करने से मृत्यु तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें

image