आटो चालक राजेश झा बीती रात सवारी लेकर व्हीकल फैक्ट्री रोड से जा रहा था। रास्ते में आटो के सामने अचानक बड़ा अजगर आ गया। करीब सात फीट का अजगर देखकर आटो चालक घबराहट में नियंत्रण खो बैठा और आटो सड़क किनारे की झाडिय़ों में घुस गया। संयोगवश दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई। बाद में सर्प विशेषज्ञ हरेंद्र शर्मा को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने इस अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा।