7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: 10वीं पास ने बुना 1 करोड़ की ठगी का जाल, भूतों को 45 लाख का घर और घूमने को 40 लाख की एसयूवी खरीदवाई

Andhvishwas: 10वीं पास ठग ने बुना अंधविश्वास का जाल, 2016 से सात साल तक रिटायर्ड अफसर के परिवार को लूटने के लिए हर दिन बनाई नई कहानी

2 min read
Google source verification
andhvishwas

Andhvishwas: भूतों के रहने के लिए कोई घर और यात्रा के लिए गाड़ी खरीदता है? अंधविश्वास हो तो ऐसे जाल बुने जाते हैं और इंसान सोचने-समझने की शक्ति खोकर इस जाल में फंस जाता है। जबलपुर का एक परिवार 10वीं पास ठग के ऐसे ही जाल में फंसकर एक करोड़ गंवा बैठा।

शातिर ठग भाई और दोस्त के साथ मिलकर 2016 से 7 साल तक परिवार को ठगता रहा। भूतों के रहने के लिए 45 लाख रुपए का घर खरीदवाया। फिर भूतों के घूमने के लिए 40 लाख की गाड़ी भी खरीदवाई।

एक करोड़ गंवाने के बाद परिवार को शक हुआ

एक करोड़ गंवाने के बाद परिवार को शक हुआ तो गोराबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जालसाजों के साथी सचिन उपाध्याय को जेल भेजा। हालांकि ठगी का मास्टरमाइंड 10वीं पास शांतिनगर का अरुण दुबे और उसका छोटा भाई वरुण फरार है।

हर दिन नई कहानी

जबलपुर में अंधविश्वास में ठगी के खेल की शुरुआत 2016 में हुई। अनंतारा के रिटायर्ड अफसर गुलाबचंद के परिवार को ठग अरुण और वरुण ने झांसे में लिया। दोनों भाई दोस्त सचिन उपाध्याय के साथ मिलकर परिवार को रोज नई कहानी गढ़कर सुनाते थे। त्रिदंडी स्वामी से सीधा संवाद का हवाला देकर खेलते थे।

ठगों ने परिवार के घर और जमीनों पर 14 भूतों का साया होने की कहानी गढ़ी। भूतों को निकालने के लिए नए ठिकाने का दबाव बना गुलाबचंद के खरीदे 45 लाख रुपए का मकान दान में ले लिया और कहा भूत वहां शिफ्ट हो रहे हैं। वे फिर न आ जाएं, इसलिए 40 लाख रुपए की एसयूवी खरीदवाई।

ऐसे बनाया 'भय का भूत'

  • ठगों ने पहले कहा- घर और जमीन पर 14 भूतों का साया है
  • उन्हें निकालने के लिए लाखों ठगे
  • फिर नई कहानी गढ़ी और कहा
  • परिवार में समृद्धि लाने एक बेटे को कंपनी का पार्टनर बनाकर दुबई में बिजनेस शुरू करने के दावे किए।
  • भूत की थ्योरी कमजोर पड़ी तो, परिवार के सदस्यों पर अकाल मौत का डर दिखाकर रुपए ऐंठे।
  • त्रिदंडी स्वामी की कहानी से जमीन के नीचे खजाना होने का दावा कर तंत्र-मंत्र कर ऐंठे रुपए।

ये भी पढ़ें: Sawan Somwar 2024: सावन में चढ़ाया ये एक फूल चमका देगा आपकी किस्मत