दिसम्बर पुलिस के लिए लम्बित मामलों के निपटारे का माह होता है। पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाले गए, तो पता चला कि कई पीएम रिपोर्ट और एमएलसी रिपोर्ट अस्पतालों में लम्बित हैं। इस कारण सैकड़ों मामलों का निराकरण अधर में है। सरकारी अस्पतालों का यह हाल है कि जिस डॉक्टर ने पीएम या एमएलसी की है, रिपोर्ट भी वही पुलिस को देगा। डॉक्टर अस्पताल में नहीं हैं, तो भी पुलिस को रिपोर्ट नहीं मिल पाती हैं।