अर्जुन की माता ड्वेन की उनके पिता अमरजीत से अधिक अरसे तक नहीं निभ सकी। इसके चलते दोनों में तलाक हो गया। अर्जुन और उनकी बहन किम उस समय अबोध थे। इसके बाद उन्हें जबलपुर छोडऩे पर विवश होना पड़ा।दोनों मां ड्वेन के साथ तमिलनाडु के कोडाईकनाल चले गए, जहां वे टीचर थीं। वहां से वे माता के साथ महाराष्ट्र के नासिक के समीप देवलाली चले गए, जहां सेंट पैट्रिक स्कूल से उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा हुई।