26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agniveer Bharti 2024: ‘अग्निवीर भर्ती’ के लिए आवेदन की ये है लास्ट डेट , ऐसे करें अप्लाई

Agniveer Bharti 2024 : सेना में अग्निवीर बनने के लिए युवाओं का उत्साह पुन: उफान पर है। भर्ती रैली के लिए 13 फरवरी से जारी पंजीयन की प्रक्रिया में अब तक 4 हजार आवेदन आ चुके हैं। अभी 22 मार्च तक का समय है। ऐसे में यह संख्या 12 से 14 हजार तक पहुंचे की संभावना बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार भी 11 हजार पंजीयन हुए थे।

2 min read
Google source verification
image_1655433808.jpg

Army Agniveer

थलसेना की तरफ से अग्निवीरों की भर्ती रैली के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। जब सभी पंजीयन हो जाएंगे तो देशभर में स्थापित सेना भर्ती कार्यालय अपने-अपने क्षेत्रों के लिए रैली का आयोजन करेंगे। जबलपुर सेना के भर्ती कार्यालय की तरफ से मध्यप्रदेश के 15 जिलों के युवाओं के पंजीयन और उनकी भर्ती प्रक्रिया पूरी करवाने की जिम्मेदारी रहेगी।

अब तक काफी संख्या में उम्मीदवारों ने अपने आवेदन दिए हैं। भर्ती प्रक्रिया को लेकर फरवरी से पंजीयन किए जा रहे हैं। 22 मार्च तक पंजीयन कार्य पूर्ण होने के बाद भर्ती रैली के आयोजन को लेकर सेना कार्यालय आगामी कार्यक्रम आयोजित करेगा।

इन ट्रेडों के लिए होगी भर्ती प्रक्रिया Agniveer Bharti 2024 :

मेजर नवीन कुमार ने बताया कि अग्निवीर रैली वर्ष 2024-25 में सभी श्रेणियों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर (तकनीकी), अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास), अग्निवीर (डब्ल्यूएमपी) (जनरल ड्यूटी), सोल टेक (एनए), सिपाही फार्मा, हवलदार एसएसी और आरटी जेसीओ के लिए आवेदन किया जा रहा है।

प्रदेश के इन 15 जिले के युवाओं को अवसर Agniveer Bharti 2024 :

जबलपुर में आयोजित होने वाली भर्ती रैली में प्रदेश के 15 जिले शामिल किए गए हैं। इनमें जबलपुर, बालाघाट, डिंडोरी, कटनी, मंडला, अनूपपुर, मउगंज, मैहर, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया शामिल हैं।

इन ट्रेडों के लिए होगी भर्ती प्रक्रिया Agniveer Bharti 2024 :

मेजर नवीन कुमार ने बताया कि अग्निवीर रैली वर्ष 2024-25 में सभी श्रेणियों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर (तकनीकी), अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास), अग्निवीर (डब्ल्यूएमपी) (जनरल ड्यूटी), सोल टेक (एनए), सिपाही फार्मा, हवलदार एसएसी और आरटी जेसीओ के लिए आवेदन किया जा रहा है।