Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना के शौर्य का प्रतीक हैं ये एयरक्रॉफ्ट, 5 हजार किमी की दूरी तय कर पहुंचे जबलपुर

17 दिन में तय किया सफर, माइक्रोलाइट फ्लाइंग के साहसिक खेलों में माहिर हैं एयरक्रॉफ्ट

less than 1 minute read
Google source verification
army_1.jpg

patrika

जबलपुर। भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक तीन फाइटर प्लेन सत्रह दिनों की यात्रा पर निकले। भारतीय सेना के माइक्रोलाइट अभियान से जुड़कर यह फाइटर्स प्लेन 17 दिनों में 5 हजार किमी की दूरी तय करेंगे। गुरुवार को यह दल रीवा से होकर जबलपुर पहुंचा। शुक्रवार की सुबह दल बैंगुलरु के लिए रवाना होगा। आर्मी एडवेंचर विंग के तत्वावधान में चुनौतीपूर्ण राष्ट्रीय अभियान का आयोजन आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (माइक्रोलाइट) के अंतर्गत यह उड़ान भरी गई है। माइक्रोलाइट फ्लाइंग के साहसिक खेलों में माहिर है, जो फ्लाइंग रैबिट्स के रूप में पहचाना जाता है।

इन पायलट के हाथों में कमान
यह प्लेन टीम लीडर कर्नल लक्ष्मी कांत यादव, ब्रिगेडियर संदीप सिन्हा, कर्नल राहुल मनकोटिया, कर्नल विक्रम शेखावत, सेना मेडल और नायक प्रदीप सिंह शामिल हैं। अन्य पायलटों में कर्नल पीपी सिंह, कर्नल डीएस फनसालकर, लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण प्रकाश, लेफ्टिनेंट कर्नल बीपी सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल अमित सांगवान, लेफ्टिनेंट कर्नल दीप्ति शर्मा, मेजर पीयूष शर्मा, नायक यादव विजय कुमार, नायक रवि चौहान, नायक विपिन शर्मा, सिपाही प्रफुल्ल फुक्कन, सूबेदार विनोद कुमार भी हिस्सा हैं।

read mor : Patrika .com/jabalpur-news/heart-attack-heart-attack-ke-lakshan-heart-attack-of-drivers-7899506/">heart attack : चलती बस में आया ड्राइवर को हार्ट अटैक, 6 को मारी टक्कर, एक गंभीर

आजादी के अमृत महोत्सव पर रीयूनियन समारोह
आजादी के अमृत महोत्सव और 11वें एएससी रीयूनियन के उपलक्ष्य में सेना के माइक्रोलाइट अभियान को 30 नवंबर को रवाना किया गया था। आर्मी माइक्रोलाइट अभियान दल सेना सेवा कोर केंद्र और कॉलेज बेंगलुरु में एएससी रीयूनियन और 262वें एएससी कोर दिवस मनाया जाना है। विमान बिहार, उत्तर प्रदेश, मप्र, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक होकर बैंगलुरु जाएगा।