18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो माह में दूसरी बार MP आए सेना अध्यक्ष, जानिए वजह

विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे थल सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग कोर ऑफ सिग्नल्स के 105 वें स्थापना दिवस और 15वें पुनर्मिलन समारोह में हुए शामिल, परेड की ली सलामी...।

2 min read
Google source verification

image

Lali Kosta

Feb 15, 2016


जबलपुर। भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग का दो महीने के भीतर जबलपुर में यह दूसरा दौरा है। इसके पहले वे 10 दिसम्बर को ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल ट्रेनिंग सेंटर के समारोह में शामिल होने जबलपुर आए थे।

Army Chief Dalbir Singh Suhag in Jabalpur

सोमवार सुबह 8 बजे विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे थल सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग कोर ऑफ सिग्नल्स के 105 वें स्थापना दिवस और 15वें पुनर्मिलन समारोह में शामिल हुए। सुबह 8 बजे वे कोर ऑफ सिग्नल्स पहुंचे जहां उन्होंने कोर को 35 साल बाद तीसरा रंग प्रदान किया।

Army Chief Dalbir Singh Suhag in Jabalpur

गौरी शंकर परेड ग्राउंड में हुए समारोह का शुभारंभ जवानों की परेड से हुआ। जिसकी सलामी सेनाध्यक्ष ने ली। उन्होंने जवानों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि सेना के लिए यह कोर के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

Army Chief Dalbir Singh Suhag in Jabalpur

सुहाग ने कहा था सेना के सामने बड़ी चुनौती
10 दिसम्बर को ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल ट्रेनिंग सेंटर के समारोह में आए जनरल सुहाग ने कहा था कि सेना के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। देश की बाहरी दुश्मनों के सुरक्षा के साथ ही आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। भारतीय सेना दुनिया की अत्याधुनिक सेनाओं में एक है, जो हर तरह की चुनौती से निपटने तैयार है।

उन्होंने आगे कहा था कि भारतीय सेना के सामने देश की सीमाओं में चौकसी और उसकी सुरक्षा की जितनी जिम्मेदारी हम जिस तरह निर्वाह कर रहे हैं, उतनी ही शिद्दत से हमें देश की आंतरिक सुरक्षा करनी है।

see video-

ये भी पढ़ें

image