
asharam bapu of jabalpur : misbehavior by priest
जबलपुर। आसाराम बापू जैसे एक और कथित बाबा पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगा है। तिलहरी की एक युवती ने पुलिस को बताया कि सदर क्षेत्र के एक मंदिर के पुजारी राजेन्द्र चतुर्वेदी ने उसे तंत्र पूजा के नाम पर कमरे में बुलाया और फिर उसके साथ दुराचार का प्रयास किया। युवती से ऐसी हरकत पर गुस्साए लोगों ने गोराबाजार थाने का घेराव कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र चतुर्वेदी के खिलाफ धारा 354 के अलावा एससी-एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर आरोपी पुजारी फरार हो गया है।
की अश्लील हरकत
गोराबाजार पुिलस ने बताया कि पुजारी राजेन्द्र ने एक दलित युवती को गृह शांति के लिए तंत्र पूजा के लिए कहा था। उसने इसी पूजा के बहाने युवती को अकेले कमरे में बुलाया। कमरे में ले जाकर उसने युवती के साथ हल्दी लगाई और उससे कहा कि पहले उसे शादी करना पड़ेगा क्योंकि शादी के बाद ही ग्रह शांत हो पाएंंगे। यह कहकर हल्दी लगाने के साथ ही युवती की मांग भरने की कोशिश करने लगा। इसके साथ ही उसने युवती के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। पुजारी का यह असली रूप देखकर युवती घबरा उठी और किसी तरह से ख्ुाद को बचाकर कमरे से बाहर भागी।
थाने का किया घेराव
बताया जा रहा है कि 24 साल की यह युवती दलित परिवार की है। युवती ने बाहर जाकर आसपास के लोगों को बाबा की असलियत बताई। इस पर लोग आक्रोशित हो उठे और गोरा बाजार थाने पहुंचकर मामले में तत्काल प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने थाने को घेर लिया। तब युवती की शिकायत पर पुलिस ने मंदिर के पुजारी राजेन्द्र चतुर्वेदी के खिलाफ धारा 354 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी पर एससी-एसटी एक्ट का प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है।
भाग गया बाबा
इधर आरोपी राजेन्द्र चतुर्वेदी अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक पुजारी द्वारा युवती के साथ दुराचार का प्रयास किए जाने के तुरंत बाद ही वह मौके से भाग गया था।
Published on:
17 Aug 2017 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
