31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शातिर अपराधी अनिराज नायडू की पिटाई मामले में एएसआई लाइन अटैच

एएसआई जगन्नाथ यादव के खिलाफ आरोपी की मां और बहन ने एसपी सहित आईजी से की थी शिकायत, सबूत के तौर पर सौंपा है सीसीटीवी फुटेज

2 min read
Google source verification
aniraj_naydu.jpg

,,,,

जबलपुर। शातिर बदमाश रसल चौक ओमती निवासी अनिराज नायडू की गिरफ्तारी में शामिल क्राइम ब्रांच के एएसआई जगन्नाथ यादव को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया। एएसआई के खिलाफ आरोपी की मां व बहन ने एसपी व आईजी के यहां पेश होकर कुछ सीसीटीवी फुटेज व वीडियो पेश किए। इसके आधार पर आरोप लगाया है कि एएसआई ने आरोपी अनिराज नायडू के साथ मारपीट की थी। जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर आया है।
जानकारी के अनुसार अनिराज पर माढ़ोताल, विजय नगर, गोरखपुर, कोतवाली, ओमती में कई अपराध दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने चार हजार का इनाम घोषित किया था। 29 सितम्बर को क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर गोरखपुर थाने के सुपुर्द किया था। गिरफ्तारी के वक्त उसके चेहरे व हाथ में चोट होने का उल्लेख गोरखपुर पुलिस ने रोजनामचे में दर्ज किया था। 30 को उसे जेल भेज दिया गया। 30 जुलाई को उसकी मां नंदनी पिल्ले और कर्णा राजमन ने एसपी व आईजी से शिकायत की कि अनिराज नायडू को गिरफ्तार करने से पहले मारपीट की गई थी। एक सीसीटीवी फुटेज और वीडियो भी उपलब्ध कराया। जिसमें अनिराज नायडू एक स्कूटी से बिना कपड़े में भागते हुए दिख रहा था। मां-बेटी ने एएसआई जगन्नाथ यादव के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया था।

अधिवक्ता की स्कूटी लेकर भागा था अनिराज-
वहीं एएसआई का दावा है कि गोराबाजार शराब दुकान के सामने वह नशे की हालत में मिला था। धरपकड़ के दौरान मुंह के बल गिर गया था। पकड़े जाने के बाद वह सडक़ पर लेट गया और कपड़े निकाल कर चिल्लाने लगा था। वहां भीड़ जमा हो गई। इसी बीच एक अधिवक्ता आए और उसे पकड़ लिया। तभी अनिराज अधिवक्ता की स्कूटी लेकर फरार हो गया। बदमाश नायडू की बाइक, कपड़े और मोबाइल गोराबाजार में जब्त कराई थी। वहीं अधिवक्ता की स्कूटी चोरी का भी प्रकरण दर्ज है। बाद में दूसरी टीम ने उसे गिरफ्तार किया था।
वर्जन-
क्राइम ब्रांच में पदस्थ एएसआई के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके आधार पर लाइन अटैच किया गया है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी