19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया का ज्योतिष और वास्तु टिप्स पर पूर्ण विश्वास हो सकता है घातक

सोशल मीडिया का ज्योतिष और वास्तु टिप्स पर पूर्ण विश्वास हो सकता है घातक  

2 min read
Google source verification
astrology and vastu tips

astrology and vastu tips

जबलपुर. मोबाइल पर एक वास्तु विशेषज्ञ का वीडियो देखकर घर के आंगन में लगे देववृक्षों को कटवा दिया, फिर घर के मुख्यद्वार समेत अन्य कई बदलाव भी कर दिए। नतीजतन ज्यादा अच्छा प्रभाव पाने के प्रयास में घर पर नकारात्मकता बढऩे लगी। परिवार में कलह की स्थितियां पैदा हो गईं। कुछ ऐसी स्थिति शहर के कई परिवारों में पिछले दिनों सामने आईं। अंतत: ऐसे लोगों ने अपने पुरोहित से संपर्क किया। तब उन्हें उचित जानकारी मिली। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ वर्षों में धर्म, ज्योतिष और वास्तु को लेकर हजारों वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। जिन्हें देखकर लोग अनुशरण शुरू कर देते हैं। जबकि जानकारों के अनुसार हर वीडियो में सही जानकारी हो यह जरूरी नहीं।

बढ़ रहा अंधविश्वास
ज्योतिष के जानकारों ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग धर्म, ज्योतिष विज्ञान आदि को लेकर भ्रामक जानकारियां फैला रहे हैं। ऐसे में हर वीडियो पर विश्वास करना घातक साबित हो सकता है।

अलग-अलग मंत्र
मार्कंडेय धाम तिलवाराघाट के विचित्र महाराज ने बताया हर व्यक्ति के लिए मंत्र, साधना या जप अलग-अलग होता है। किसी वीडियो में दिया गया उपाय या मंत्र साधना अगर सही भी है तो भी जरूरी नहीं है कि वह सभी के लिए लागू हो।

वास्तु टिप्स पर सबसे ज्यादा ध्यान
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा घरों में सुख समृद्धि लाने के उपाय व वास्तु की जानकारी दी जा रही है। जबकि घर, मकान के मुख्य द्वार का किसी दिशा में कितने कोण पर स्थित है, उसी को ध्यान में रखकर वास्तु के उपाय अपनाने चाहिए। अन्यथा किए गए उपाय सकारात्मक के बजाय नकारात्मक प्रभाव देने लगते हैं।

विषय विशेषज्ञ को दिखाएं
ज्योतिषाचार्य सचिनदेव ने बताया कि जिस तरह से चिकित्सक से स्वयं मिलकर उचित परामर्श मिल पाता है। उसी तरह से धर्म, ज्योतिष और वास्तु के विषय में भी अपने पुरोहित या ज्योतिषाचार्य से मिलकर सही मार्गदर्शन प्राप्त हो पाता है।