23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत रत्न अटल बिहारी के लिए फेसबुक पर कहे अपशब्द, मच गया बवाल

भारत रत्न अटल बिहारी के लिए फेसबुक पर कहे अपशब्द, मच गया बवाल

2 min read
Google source verification
Atal Bihari

Atal Bihari

जबलपुर। देश के सच्चे राजनीतिज्ञ और भाजपा के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां रविवार को गंगा में प्रभाहित की गईं। उनकी इस यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद थे। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी को श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है। हर कोई अपने अपने तरीके से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है। वहीं तथाकथित लोग उनके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही मामला जबलपुर में सामने आया है। जहां फेसबुक पर एक युवक ने श्रद्धांजलि देने के बजाए उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। जिसके बाद लोगों ने आपत्ति जताई है।

news fact- अटल के खिलाफ सोशल अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर रविवार को सोशल अकाउंट पर दी गई श्रद्धांजलि पोस्ट पर नया मोहल्ला निवासी युवक की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर बवाल मच गया। अधिवक्ता संघ नारायणी सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंचे और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे के साथ भावनाएं आहत होने की शिकायत दी। सीएसपी व टीआइ ने जांच का आश्वासन दिया।

READ MORE-

भारत रत्न को सांसों की श्रद्धांजलि, वीडियो में देखें सबसे अनूठा तरीका

ब्यूटीफुल गर्लफ्रेंड से जीजा ने बना लिए संबंध, प्रेमी ने कर दिया ये कांड

नारायणी सेना के साथ पहुंचे अधिवक्ता तरुण शुक्ला ने बताया कि शाम चार बजे सोशल अकाउंट पर अटल बिहारी वाजपेयी को नया मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट पर इसी मोहल्ले के एक युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
अधिवक्ता ने टिप्पणी की स्क्रीन शॉट सहित आरोपित का नाम और मोबाइल नम्बर भी पुलिस को उपलब्ध कराया। मौके पर राजा कुकरेजा, दीपांशु पाठक, विक्की श्रीवास, राहुल अटारिया, गणेश सोंधिया, सिद्धार्थ, सीताराम सेन, उदय सराफ सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।