जबलपुर। जबलपुरवासियों के लिए मंगलवार की सुबह इतिहास के नए अध्याय की शुरुआत हुई। क्षेत्र के सांसद ने हरी झंडी दिखाकर धार्मिक यात्रा, पर्यटन और सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण अटारी स्पेशल ट्रेन को रवाना किया। यह ट्रेन जबलपुर से पाक से सटे अटारी बॉर्डर तक जाने वाली यह ट्रेन तकरीबन 26 घंटे में सफर पूरी करेगी। जबलपुर से रवाना होकर 14 स्टेशनों के स्टॉपेज के बाद देश के अंतिम छोर में पहुंचने वाली इस ट्रेन को लेकर पंजाबी समुदाय के लोगों में खासा उत्साह है। यह ट्रेन नीचे दिए गए इन तीन कारणों से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसके लिए लंबे समय से क्षेत्रवासी प्रतीक्षारत रहे हैं। आइए हम बताते हैं वो तीन लाभ जो इस ट्रेन के जरिए लोगों को सुलभ हुई है।