
Auto driver killed in tilwara
जबलपुर। तिलवारा थाने से 700 मीटर दूर राधास्वामी सत्संग के आगे कृषि फार्म हाउस से सटे नाला में शनिवार सुबह 27 वर्षीय युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना सुबह कुत्ते के साथ टहलने निकले एक व्यक्ति ने डायल-100 पर दी थी। युवक के गले, सिर व माथे पर किसी धारदार व नुकीले हथियार से वार किया गया है। शार्ट पीएम में हत्या की पुष्टि के आधार पर पुलिस ने हत्या व शव छिपाने का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
तिलवारा पुलिस के अनुसार युवक के शव पर उसका चप्पल रखा मिला। उसकी जेब से बाइक का रजिस्ट्रेशन कार्ड जब्त किया। कार्ड में गोपाल झारिया निवासी आजाद नगर लिखा था। शहर में गोहलपुर, गोरखपुर व गढ़ा थाना क्षेत्र में तीन कॉलोनियां इसी नाम से हैं। तीनों ही स्थानों पर स्थानीय पुलिस की मदद से सर्चिंग कराई गई। तब उसकी पहचान गढ़ा के सूपाताल के पास आजाद नगर निवासी अरविंद झारिया (26) के रूप में हुई। वह ऑटो चलाता है। 23 सितम्बर की रात में वह बाइक लेकर निकला था। मौके से बाइक नहीं मिली है। परिजनों ने बताया कि अरविंद का मोबाइल व पर्स भी गायब है। इससे लूटपाट के बाद हत्या की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। अरविंद शादी-शुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं।
कुत्ते के भौंकने से हुआ खुलासा-
पुलिस के मुताबिक डायल-100 पर सूचना देने वाले राधास्वामी सत्संग के आगे रहने वाले पप्पू महोबिया सुबह सात बजे पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे। कृषि फार्म हाउस के आगे नाला किनारे पहुंचते ही उनका कुत्ता जोर से भौंकने लगा। वहां से दुर्गंध भी आ रही थी। वह देखने के लिए पहुंचे तो नाले में औंधे मुंह युवक का शव पड़ा था। तब पुलिस को खबर दी।
मोबाइल के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
हत्या की खबर मिलते ही मौके पर एफएसएल के साथ सीएसपी बरगी रवि चौहान व एएसपी शिवेश सिंह बघेल के साथ टीआई तिलवारा सतीश पटेल पहुंचे। शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए भिजवाया गया। मरचुरी पहुंचे पत्नी मुस्कान सहित परिजनों के बयान दर्ज किए गए। उसकी गुमशुदगी कहीं दर्ज नहीं कराई गई थी। परिजनों ने बताया कि वह पूर्व में भी इसी तरह चार-पांच दिन के लिए गायब रहता था। इस बार भी लगा कि कहीं गया होगा। पुलिस गायब मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर जांच में जुटी है।
Published on:
27 Sept 2020 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
