24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर में बनेगा एमपी का पहला ऑटोमेटिक फिटनेस जांच सेंटर

करमेता में ऑटोमेटिक फिटनेस जांच सेंटर तीन एकड़ में होगा तैयार, मैन्युअल जांच होगी बंद

2 min read
Google source verification
Automatic Fitness Checking Center in jabalpur

Automatic Fitness Checking Center in jabalpur

जबलपुर। जबलपुर शहर के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुडऩे जा रही है। यहां ऑटोमेटिक फिटनेस जांच सेंटर बनेगा। यह जांच सेंटर शहर के करमेता इलाके में बनेगा। आटोमेटिक जांच सेंटर के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरु हो गई हैं। बताया जा रहा है कि तेजी से काम पूरा करके इसे अगले साल ही चालू कर दिया जाएगा। इसी के साथ मैन्यूअली जांच पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।


प्रदेश में पहला सेंटर
वाहनों की जांच के लिए तैयार किया जा रहा यह सेंटर पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगा। यहां वाहनों की फिटनेस की जांच पूरी तरह से मशीनों से ही की जाएगी। ऑटोमेटिक फिटनेस जांच सेंटर में सीसीटीवी और दूसरे उपकरणों की मदद से वाहनों की जांच की जाएगी। मैन्युअल जांच बंद हो जाएगी।


अगले साल शुरु होगा
यह जांच सेंटर एक साल में तैयार कर लिया जाएगा। निर्माण कार्य और आवश्यक मशीनों के साथ अक्टूबर २०१८ तक सेंटर प्रारंभ कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार करमेता स्थित नए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय परिसर में जहां सपनि का यार्ड था, वहां शेड तोडक़र तीन एकड़ में इसका ट्रैक बनाया जाएगा। प्रदेश के अन्य जिले में भूमि उपलब्ध न होने से इसके लिए जबलपुर को चुना गया है।
राज्य परिवहन मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि भूमि उपलब्धता के साथ ट्रैक बनाने के लिए ग्वालियर स्थित परिवहन मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसके लिए केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय की तरफ से भी धनराशि मिलेगी।


ये होंगी सुविधाएं
तीन एकड़ वाले इस ट्रैक पर वाहनों का परीक्षण होगा।
वाहनों के प्रदूषण जांच के साथ अब रिपोर्ट में उससे उत्सर्जित होने वाले विभिन्न गैसों की मात्रा भी होगी।
वाहनों के हेडलाइट की जांच सीसीटीवी और लाइट की गुणवत्ता वाले उपकरण करेंगे।
दाएं-बाएं का मोड़ होगा, जिसमें बैक लाइट की जांच होगी।
इंजन की जांच के लिए भी अलग मशीन होगी।
ब्रेक, रिफलेक्टर की जांच भी मशीनों से होगी।
नम्बर प्लेट की जांच एएनपीआर कैमरे से होगी।
कैमरे से वाहन की फोटो खिंचेगी और रिपोर्ट पास-फेल का कम्प्यूटराइज्ड जारी हो जाएगा
एक वाहन की फिटनेस जांच में महज पांच मिनट का समय लगेगा