
baba swallowed the ring
जबलपुर. साधु के वेश में आए कथित बाबा ज्वेलरी शोरूम मालिक की सवा लाख रुपए की अंगूठी निगल गया। फिर आशीर्वाद देते हुए दुकान से बाहर निकला और गायब हो गया। पुलिस चार दिन से बाबा और उसके सहयोगी की तलाश कर रही है, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। मामले में ज्वेलर का कहना है कि वह उसकी पहनी हुई अंगूठी थी, बाबा को उसने कैसे पकड़ा दी पता ही नहीं चला।
यह अजीबोगरीब घटना 30 अक्टूबर की है। ज्वेलर राजू भल्ला के अधारताल स्थित शोरूम में साधु के वेश में एक बाबा आया था। उसने धर्म-अध्यात्म की बात करते हुए अंगुली में पहनी हुई अंगूठी के बारे में पूछा। नीलम नग बताने पर उसने अंगूठी उतारकर दिखाने को कहा। भल्ला ने जैसे ही अंगूठी निकाली कथित साधु ने हाथ में लेकर परखा और फिर मुह में डालकर निगल गया। भल्ला का कहना है कि यह सब कैसे हुआ उन्हें कुछ भी अंदाजा नहीं है। कुछ देर बाद उन्हें आभास हुआ कि ठगी हो गई है तो सीसीटीवी फुटेज निकालकर अधारताल थाने में शिकायत की। राजू भल्ला ने बताया कि अंगूठी की कीमत सवा लाख रुपए से ऊपर है, जिसमें नीलम नग लगवाकर वे पहन रहे थे।
बाहर खड़ा था सहयोगी
पुलिस को दिए गए बयान में राजू ने बताया कि शोरूम के अंदर आए कथित साधु के साथ एक सहयोगी भी था, जो दूर खड़ा होकर सब देखता रहा। उन्होंने यह भी बताया कि उसने दुकान के भीतर आकर क्या किया कुछ भी पता नहीं चला। बस वो जो कहता रहा वह वैसा ही करते रहे। यहां तक कि अंगूठी निगलते देखा और फिर सामने से जाते हुए भी, पर कुछ बोल नहीं पाए। काफी देर बाद इस बारे में आभास हुआ। टीआइ अधारताल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार कथित साधु और उसके सहयोगी की तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक सुराग नहीं लगा है।
Published on:
03 Nov 2022 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
