
bargi dam gate open
जबलपुर। बरगी डैम के कैचमेंट क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। पानी की आवक लगातार बढऩे पर गुरुवार रात आठ बजे डैम के छह और गेट खोल दिए गए। इससे पहले तीन गेट से पानी की निकासी की जा रही थी। कै चमेंट एरिया में 30 मिमी बारिश होने के कारण से पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के नर्मदा के तटीय क्षेत्र, जल भराव व डूब क्षेत्र में आने वाले रहवासियों से आग्रह किया है कि वे नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों से सुरक्षित और पर्याप्त दूरी बनाए रखें। कलेक्टर ने नर्मदा नदी में पेट्रोलिंग कर रहे होमगार्ड के बचाव दल को सावधान व सतर्क रहने की हिदायत दी है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच डैम कं ट्रोल रूम की टीम चौबीस घंटे अलर्ट मोड पर है। बारिश के कारण नर्मदा तटों में भी जल स्तर बढ़ रहा है। बरगी डैम के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि बरगी डैम के गेट से 74 हजार क्यूसेक से ज्यादा व जल विद्युत इकाई से 7063 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
धनवंतरि नगर के रिहायशी इलाके में जलभराव, नाले भी उफनाए
शहर में गुरुवार अल सुबह व शाम से देर रात हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। नाले-नाली उफान मारने लगे। कई इलाकों में जलभराव हो गया। हालांकि, नगर निगम के कं ट्रोल रूम में देर रात तक केवल धनवंतरि नगर इलाके में जलभराव की सूचना पहुंची।
भूकम्प कॉलोनी के पास हाउससिंग बोर्ड ने जमीन का अधिग्रहण किया है, लेकिन उक्त स्थल पर प्लॉटिंग नहीं की गई। ड्रेनेज की भी व्यवस्था नहीं की गई। इसी के कारण इस स्थल पर जलभराव हो रहा है। यही पानी रिहायशी इलाके में भर रहा है।मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में नगर के जलभराव वाले सुदामा नगर, शिव नगर, चेरीताल, बाई का बगीचा, ब्यौहारबाग, ओमती, उडिय़ा मोहल्ला, तिलहरी समेत कई और इलाकों के रहवासियों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गई हैं।
सडक़ें बनीं नाला
शहर के कई प्रमुख मार्गों से लेकर गोल बाजार, सिविक सेंटर समेत ज्यादातर इलाकों की सडक़ें लबालब हो गईं। कॉलोनियों की सडक़ों में भी जलभराव हो गया। सडक़ पर पानी भरने से लोगों को दिक्कत का सामान करना पड़ा।
Published on:
28 Aug 2020 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
