25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING NEWS: बरगी डैम के 13 गेट खुले, खूबसूरत हुआ नर्मदा का नजारा – see live video

झमाझम बारिश से बरगी डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है

2 min read
Google source verification
bargi dam gate open

bargi dam gate open

जबलपुर। पिछले तीन दिनों संभाग में हो रही झमाझम बारिश से बरगी डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पानी की तेज आवक के चलते डैम ओवर फ्लो होने लगा है। जिसके चलते उसकी जल निकासी की.

●खोले गए बरगी बांध के 13 गेट,
●13 गेटों को खोला गया औसतन 1.80 मीटर की ऊंचाई तक,
●बांध से छोड़ा जा रहा है 1 लाख 21 हज़ार 660 क्यूसेक पानी,
●421.30 मीटर पर पहुंचा बांध का जलस्तर,
●422.76 मीटर है बांध की पूर्ण जलभराव क्षमता,
●48 घण्टे से जारी बारिश के चलते बने हालात,
●नर्मदा के ग्वारीघाट सहित लगभग सभी घाट डूबे,
●बरगी बांध से लगे निचले इलाक़ों में जारी किया गया अलर्ट,

बरगी डैम प्रबंधन के अनुसार रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने इसके 13 स्पिल-वे गेट आज मंगलवार 18 अगस्त की दोपहर 2 बजे औसतन 1.80 मीटर की ऊंचाई तक खोले जायेंगे और इनसे 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जायेगा। कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी बांध का जलस्तर आज सुबह 421.30 मीटर रिकार्ड गया था। बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है । कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार बांध में आवक को देखते हुए पानी छोडऩे की मात्रा को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों को सतर्क रहने और डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का आग्रह परियोजना प्रशासन ने किया है ।

साल 2019 में नर्मदा का जल स्तर बढऩे से दो बार बरगी डैम के गेट खोले गए थे- देखें वीडियो

भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर समेत पूरे संभाग में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही बिजली चमकने को लेकर सावधानी बरतने की बात कही गई है। जबलपुर में शनिवार रात से ही मानसून सक्रिय है। रविवार, सोमवार के बाद मंगलवार को भी झमाझम बारिश से मौसम में उमस खत्म होकर ठंडक आ गई है। बारिश के चलते शहर में कई नाले उफान पर बह रहे हैं। साथ ही सडक़ों में भी पानी भर रहा है।