22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है मां नर्मदा की सबसे ऊंची मूर्ति, अनावरण के साथ आज से कर सकेंगे दर्शन

मां रेवा की २१ फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण आज

2 min read
Google source verification
basant panchami: narmada pratima of garha

basant panchami: narmada pratima of garha

जबलपुर. गढ़ा में नर्मदा मैया की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित की गई है। यहां स्थित श्री मातेश्वरी शक्तिपीठ गंगानगर में मंदिर परिसर में २१ फीट ऊंची मां रेवा की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस मूर्ति का अनावरण समारोह आज आयोजित किया जा रहा है। इसी के साथ श्रद्धालु इस विशाल मूर्ति का दर्शन और पूजन भी कर सकेंगे। नर्मदा मैया की इस मूर्ति का अनावरण शुक्रवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह करेंगे। मां नर्मदा ऐसी प्रत्यक्ष देवी हैं जिनके दर्शन मात्र का ही पुण्य मिलता है। मां नर्मदा मोक्षदायनी है।


समारोहपूर्वक अनावरण आज
प्राणप्रतिष्ठा और अनावरण समारोह के अंतर्गत यहां अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। गुरुवार को यहां नर्मदा पुराण व शिवलिंग निर्माण का शुभारंभ हुआ। महंत ताराचंद्र के सान्निध्य में पूजन-अर्चन किया गया। इस मौके पर राघवदेवाचार्य सुखानंद महाराज, स्वामी गिरीशानंद, दंडी स्वामी कालिकानंद, सेवा संस्थान के एके पांडे, शिव कुमार पचौरी, एके चाचोंदिया, मुकेश शर्मा आदि भी उपस्थित थे। अधिवक्ता नवीन शंकर शुक्ल ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थापित की गई नर्मदा मैया की इस मूर्ति का अनावरण शुक्रवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह करेंगे।


मां नर्मदा के दर्शन से ही मिल जाता है पुण्य
मां नर्मदा एक ऐसी प्रत्यक्ष देवी हैं जिनके दर्शन मात्र का ही पुण्य मिलता है। मां नर्मदा मोक्षदायनी है। उक्त उद्गार मां नर्मदा जयंती महोत्सव के तत्वावधान में प्रेमानंद आश्रम जिलहरीघाट में आयोजित श्री नर्मदा महापुराण में कथा व्यास श्रीराघवदास ने व्यक्त किए। उन्होंने मां नर्मदा के विभिन्न नामों का वर्णन किया। जगतगुरु रामानंदाचार्य रामनरेशाचार्य के सान्निध्य में एवं नागा श्यामदास महाराज द्वारा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से कथा आयोजित है। कथा संयोजक रमेश श्रीवास काका के अनुसार 23 जनवरी को समापन होगा।


बजरंग दल आज करेगा ध्वजारोहण
विश्व हिन्दू परिषद (बजरंग दल) के द्वारा शुक्रवार को सुबह ११ बजे मां नर्मदे गढ़ा गंगानगर कॉलोनी शक्तिपीठ में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक ठाकुर, मोहन सिंह उइके उपस्थित रहेंगे।