16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्या की देवी से मांगी बुद्धि और सुख समृद्धि

बसंत पंचमी पर विविध आयोजन, बंगाली क्लब में मूर्ति स्थापना

2 min read
Google source verification
basant panchmi

basant panchmi

जबलपुर. बसंत पंचमी पर सोमवार को विद्या और कला की देवी सरस्वती की उपासना कर समृद्धि की कामना की गई। घरों व शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों में पूजा की गई। बंगाली समाज के लोगों ने मूर्ति स्थापित की, पुष्पांजलि दी। जगह-जगह अनुष्ठान व भंडारे हुए। करमचंद चौक स्थित सिटी बंगाली क्लब में स्थापित मां शारदा प्रतिमा के समक्ष काफी संख्या में लोगों ने पूजन किया। सुबह ११.३० बजे पुष्पांजलि देकर विद्यार्थियों ने शिक्षा ग्रहण शुरुआत की, जबकि संध्या आरती की गई। गोपालपुर स्थित कैंसर हॉस्पिटल विराट हॉस्पिस में साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी के सान्निध्य में नवनिर्मित गोशाला का पूजन व शुभारंभ हुआ।
मेडिकल अस्पताल के ईएनटी विभाग में मां सरस्वती की पूजा की गई।

शासकीय पीएसएम कॉलेज में सरस्वती पूजन किया गया। प्राचार्य रेखा श्रीवास्तव, आरएन सोनकर, रेनू श्रीवास्तव और क्षिप्रा शर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। श्री दस महाविद्या शक्तिपीठ कालीनंद आश्रम सैनिक सोसाइटी में जरूरतमंदों में कम्बल बांटे। महंत स्वामी कालीनंद, राजेश मार्वेकर, संजय बिरहा, सुखचैन झारियाव अनिल रैकवार ने वितरण किया।

पांच कोस यात्रा की
मां नर्मदा पंचकोसी यात्रा समिति के सदस्यों ने भेड़ाघाट से पांच कोस की यात्रा की। ग्वारीघाट में नर्मदा महाआरती की। संयोजक धीरज आनंद ने बताया कि सुरजीत यादव, मुकेश गोटिया, शंकर सतनामी, सुनील भूमिया सहित १४५ लोगों ने परिक्रमा की। हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में माघ कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं ने चौसठ योगिनी मंदिर में ध्वज अर्पित किया। मनमोहन दुबे, नन्हें ठाकुर, प्रभाकर चतुर्वेदी, रामकृष्ण चौबे ने संकीर्तन किया। सिविक सेंटर बगलामुखी मंदिर में स्वामी चैतन्यानंद के सान्निध्य में सरस्वती पूजन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम
सनातन धर्म श्री कृष्ण ? मंदिर गोरखपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रसाद वितरण हुआ। घमापुर शीतला माई वार्ड स्थित शीतला माई मंदिर में स्थापना दिवस मनाया। अभिषेक व महाआरती की गई। गायत्री शक्ति पीठ मनमोहन नगर व श्रीनाथ की तलैया में पंचकुंडीय यज्ञ एवं प्रसाद वितरण किया गया। कलगी भगत मंडल की ओर से वसंत पंचमी, कलगी बाना ध्वज जंयती के मौके पर हवन, पूजन, भजन व शपथ ग्रहण का आयोजन को होगा। कार्यक्रम न्यू दुर्गा मंदिर प्रेमसागर में है। यह जानकारी लक्ष्मण समुंद्रे ने दी है।

दरबारे बुनियादी से निकला चादर जुलूस
बसंत पंचमी पर पुराना पुल गोहलपुर से गागर चादर जुलूस निकाला गया। दरबारे बुनियादी के मोहम्मद खादिम बाबा जमाली के बताया कि चादरपोशी कर खुशहाली और तरक्की की दुआ की गई। मंडी मदार टेकरी में सूफी संत बाबा मुल्ला जमालुद्दीन शान को उनकी न्याज के मौके पर रात में जलसा व सूफियाना कव्वाली हुई।