
cyber_crime
जबलपुर . त्योहार के सीजन में लोगों को ठगने के लिए साइबर ठगों ने पूरी ताकत लगा दी है। साइबर ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस समय साइबर ठग लोगों को मोबाइल फोन पर झांसा दे रहे हैं कि सामान को खरीदने के लिए उन्होंने धोखे से अपने मोबाइल नम्बर का एक डिजीट गलत डाल दिया। इस कारण ओटीपी उनके नम्बर पर पहुंच गया। आरोपी बातों के जाल में फंसाकर ओटीपी पूछते हैं और उसके जरिए अकाउंट खाली कर देते हैं। हाल में शहर में कई लोगों के पास ऐसे फोन आए हैं।
ऐसे फंसाते हैं जाल में
आरोपी फोन लगाने के बाद यूजर को कहते हैं कि उनका नम्बर और यूजर के नम्बर में एक डिजिट का फर्क है। ऐसे में उनका नम्बर डल गया और ओटीपी उनके पास पहुंच गया। वे यह भी कहते हैं कि यदि ओटीपी नहीं बताया, तो उनका ऑर्डर कैंसिल हो जाएगा। बात करने वाले आरोपी खुद को स्कूल या कॉलेज का छात्र बताते हैं।
ओटीपी बताते ही कट जाती है रकम
यदि यूजर आरोपी के जाल में फंस गया और उसे ओटीपी बता दिया, तो चंद पलों बाद उसके मोबाइल वॉलेट से रकम कट जाती है। जब तक वह बैंक से सम्पर्क करता है, तब तक आरोपी रकम को कहीं और ट्रांसफर कर देते हैं।
केस-01
गढ़ा के दीपेन्द्र शर्मा के फोन पर साइबर ठग ने फोन किया। आरोपी ने कहा कि उसने धोखे से उनका नम्बर डाल दिया है, जिस कारण ओटीपी दीपेन्द्र के नम्बर पर पहुंचा है। आरोपी खुद को छात्र बता रहा था। उसने यह भी बताया कि उसने 1500 रुपए का भुगतान किया है। वह बार-बार ओटीपी पूछ रहा था। संदेह होने पर दीपेन्द्र ने फोन काट दिया।
केस- 02
गोहलपुर निवासी राकेश चौरसिया के पास साइबर ठग का फोन पहुंचा। उसने बताया कि उसने कोई वस्तु ऑर्डर की थी। लेकिन मोबाइल नम्बर की एक डिजीट गलत डाल दी। इस कारण ओटीपी राकेश के फोन पर पहुंच गया। आरोपी बार-बार ओटीपी मांगता रहा। राकेश ने इंकार दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसे अपशब्द भी कहे।
Published on:
20 Oct 2023 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
