Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New year 2023: आज शाम होंगी न्यू ईयर पार्टीज, गर्ल्स का नाइट पार्टी में दिखेगा अलग रंग

सीक्वेंस ड्रेस और डिजाइनर मास्क में होगी पार्टीआज की शाम सजेगी न्यू ईयर पार्टीज के नाम

2 min read
Google source verification
beautiful girls celebrate new year party

beautiful girls celebrate new year party

जबलपुर. साल खत्म होने में बस एक दिन बाकी है। आज की शाम पार्टी के नाम होगी। नए साल के जश्न के रंग में हर कोई डूबा हुआ नजर आएगा। रात 8 बजे से न्यू पार्टीज का दौर शुरू होकर 12 बजे तक चलेगा। इसके बाद शुरू होगा नया साल और नया उत्साह। 31 नाइट पार्टी के लिए सिटी यूथ की तैयारी पूरी हो चुकी है। पार्टी स्टाइल ड्रेसेज भी पर्चेज हो गए हैं। पार्टी लुक के लिए इस बार फिर सीक्वेंस पैटर्न की डिमांड है। पार्टी करने का यह मौका लोगों को दो साल बाद मिल रहा है। ऐसे में नए साल का धमाल दोगुने उत्साह से होने वाला है।

मॉल्स और होटल्स में थीम पार्टी
लोगों की तैयारियों के साथ शहर के मॉल्स, पब्स, होटल्स और रेस्टोरेंट में थीम पार्टी के इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही कई डीजे और सेलिब्रेटीज का शहर आना भी होगा। पार्टी ऑर्गनाइजर शिवा का कहना है कि कोरोना काल के बाद अब लोगों को सेलिब्रेशन का समय मिलेगा, इसलिए कई इवेंट शहर में होंगे।

ड्रेस कलर्स और मैङ्क्षचग में ब्लैक मैजिक
ड्रेसेज के मामले में कलर्स कैटेगरी में सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इसमें रेड, चैरी, मरून, ब्लैक, ङ्क्षपक और रॉयल ब्लू मैक्सी ड्रेस पार्टी की रंगत बढ़ाने का काम करेंगे। फैशन एक्सपर्ट शिवानी आहूजा कहती हैं कि पार्टी में डार्क शेड्स के ड्रेसेज का सिलेक्शन खास हो जाता है। सीक्वेंस आउटफिट््स की डिमांड ज्यादा है।

ग्लिटरी और शिमरी लुक
पार्टी के लिए बात की जाए मेकअप ट्रेंड की तो इस तरह की ड्रेसेज में सबसे ज्यादा शिमरी लुक की चलता है। खासतौर पर आंखों को स्मोकी लुक दिया जाता है। डॉर्क शेड्स के काजल और शेडो का यूज करके आंखों को बोल्ड लुक दिया जाता है। इन दिनों ऐसा ट्रेंड चल रहा है जिसके चलते आंखों को स्मोकी लुक देने के साथ न्यूड लिप्स रखे जाते हैं। इसका सैकंड ऑप्शन चैरी रेड लिपस्टिक भी कैरी की जा रही है।

डिफरेंट लुक के लिए यह ट्राई करें
- लाइटिंग हॉन्क
- स्माइली मास्क
- फैस टैटू
- लाइटिंग हेयर्स एक्सेसरीज
- फैशन एक्सेसरीज