मॉल्स और होटल्स में थीम पार्टी
लोगों की तैयारियों के साथ शहर के मॉल्स, पब्स, होटल्स और रेस्टोरेंट में थीम पार्टी के इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही कई डीजे और सेलिब्रेटीज का शहर आना भी होगा। पार्टी ऑर्गनाइजर शिवा का कहना है कि कोरोना काल के बाद अब लोगों को सेलिब्रेशन का समय मिलेगा, इसलिए कई इवेंट शहर में होंगे।
ड्रेस कलर्स और मैङ्क्षचग में ब्लैक मैजिक
ड्रेसेज के मामले में कलर्स कैटेगरी में सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इसमें रेड, चैरी, मरून, ब्लैक, ङ्क्षपक और रॉयल ब्लू मैक्सी ड्रेस पार्टी की रंगत बढ़ाने का काम करेंगे। फैशन एक्सपर्ट शिवानी आहूजा कहती हैं कि पार्टी में डार्क शेड्स के ड्रेसेज का सिलेक्शन खास हो जाता है। सीक्वेंस आउटफिट््स की डिमांड ज्यादा है।
ग्लिटरी और शिमरी लुक
पार्टी के लिए बात की जाए मेकअप ट्रेंड की तो इस तरह की ड्रेसेज में सबसे ज्यादा शिमरी लुक की चलता है। खासतौर पर आंखों को स्मोकी लुक दिया जाता है। डॉर्क शेड्स के काजल और शेडो का यूज करके आंखों को बोल्ड लुक दिया जाता है। इन दिनों ऐसा ट्रेंड चल रहा है जिसके चलते आंखों को स्मोकी लुक देने के साथ न्यूड लिप्स रखे जाते हैं। इसका सैकंड ऑप्शन चैरी रेड लिपस्टिक भी कैरी की जा रही है।
डिफरेंट लुक के लिए यह ट्राई करें
– लाइटिंग हॉन्क
– स्माइली मास्क
– फैस टैटू
– लाइटिंग हेयर्स एक्सेसरीज
– फैशन एक्सेसरीज