
Case of minor rape in bhilwara
जबलपुर. कटंगी में पांच साल की मासूम से बलात्कार के बाद गला घोट कर हत्या करने वाले आरोपित को सख्त सजा दिलाने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों और जिला लोक अभियोजक अधिकारी की मॉनीटरिंग में कटंगी टीआइ ने चार्जशीट तैयार की है। शुक्रवार को पॉक्सो कोर्ट के एडीजे अजय सिंह की अदालत में चालान पेश किया जाएगा। गुरुवार को कटंगी पुलिस ने कोर्ट की अनुमति पर जेल जाकर आरोपित का डीएनए जांच के लिए ब्लड सैम्पल लिया। उसे लेकर एक टीम सागर रवाना की गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस जघन्य वारदात को नजीर के तौर पर लिया है। घटना के महज पांचवें दिन अधिकारी मामले की विवेचना कर चालान कोर्ट में पेश कर देंगे। जिले में इससे पहले कभी किसी प्रकरण में इतनी तेजी से विवेचना नहीं हुई। शुक्रवार को आरोपित का न्यायिक रिमांड समाप्त होने के बाद केस ट्रॉयल तक जेल में ही रहेगा।
news fact
चार्जशीट तैयार, पॉक्सो कोर्ट में चलेगा ट्रायल
मासूम से बलात्कार-हत्या की एप के जरिए मॉनीटरिंग
रेकॉर्ड टाइम में होगा चालान पेश
आरोपित का सैम्पल डीएनए जांच के लिए सागर भेजा
इ-प्रोसेक्यूशन एमपी से मॉनीटरिंग
जघन्य अपराधों में दोषियों को जल्द सजा दिलाने के लिए आठ महीने पहले लॉन्च ‘इ-प्रोसेक्यूशन एमपी’ एप का ही असर है कि जिला लोक अभियोजक अधिकारी पहले दिन से केस की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसका असर है कि पुलिस ने पाटन कोर्ट में दूसरे दिन ही गवाहों का 164 का बयान दर्ज करा दिया था। ग्रामीण एएसपी राय सिंह नरवरिया को धार का अनुभव काम आया। धार में इसी तरह के केस में एएसपी रहते हुए नरवरिया ने 17 दिन में चालान कोर्ट में पेश कराया था। इसके लिए वे तीन अगस्त को भोपाल में सीएम के हाथों सम्मानित भी हो चुके हैं। 16 दिसम्बर 2017 को धार के मनावर थाना क्षेत्र में चार साल की बच्ची का अपहरण कर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।
जांच में आरोपी जगन्नाथपुर निवासी करण उर्फ फलिया को गिरफ्तार किया गया था। चार जनवरी 2018 को कोर्ट में चालान पेश किया गया था। 17 मई को कोर्ट से फलिया को फांसी की सजा सुनाई गई। कटंगी मामले में भी आरोपित को सजा दिलाने की कोशिश है।
लोक अभियोजक को मिलेंगे अंक
दोषियों को मौत की सजा दिलाने पर 1000 अंक
उम्रकैद की सजा- 500 अंक
अधिकतम सजा- 100-200 अंक
डीजी तक केस की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को पॉक्सो कोर्ट में चालान पेश कर दिया जाएगा। इसके बाद मामले का ट्रॉयल शुरू हो जाएगा।
- अमित सिंह, एसपी
Updated on:
24 Aug 2018 11:16 am
Published on:
24 Aug 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
