19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त के साथ इस हाल में मिली खूबसूरत बीवी, फिर मच गया हंगामा

दोस्त के साथ मिली खूबसूरत बीवी

2 min read
Google source verification
beautiful wife in dirty position

beautiful wife in dirty position

जबलपुर. शादीशुदा होने के बाद भी वह बेहद खूबसूरत थी। उसके सौंदर्य का हर कोई दीवाना था। उसके पति का एक दोस्त भी उसपर जान छिडक़ता था। दोस्त ने रिश्ते की अपनी भाभाी से ही ऐसे संबंध बना लिया जिसे समाज स्वीकार नहीं सकता था। उसने दोस्त की बीवी को अपने प्यार में फांसा, उससे शादी करने का वादा किया और फिर इस तरह उसे बहला-फुसला कर दुष्कर्म करते रहा। हालांकि अब उसे अपने किए की सजा मिल जाएगी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर उस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

दुष्कर्म करने की शिकायत
रांझी थानाक्षेत्र में यह वारदात सामने आई है। थाने में बुधवार को एक महिला ने अपने पति के दोस्त के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत की है। पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शोभापुर निवासी निखिल लारेंस उर्फ रज्जा उसके पति का दोस्त है। उसके घर आता-जाता था।

शादी का झांसा देकर दोस्त की पत्नी से किया दुराचार

एक दिन उसकी मां की तबियत खराब थी तो उसे डॉक्टर के पास ले जाने के आरोपित महिला के घर आया। देखभाल के लिए घर में ही रात में रूक गया। मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी पति को लगने पर उसने महिला को घर से निकाल दिया।

कई बार शारीरिक संबंध बनाए
महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शोभापुर निवासी निखिल लारेंस उर्फ रज्जा उसके पति का दोस्त है। आरोपित ने महिला को किराया का घर दिलाया। शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शादी की बात कहने पर अब वह जान से मााने की धमकी देता है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 376, 376 (2) एन, 506 भादंवि के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस आरोपित का अतीत खंगालने में भी जुट गई है।